Noida सगाई में अवैध पिस्टल से की हर्ष फायरिंग

नोएडा। सेक्टर -115 सोरखा गांव स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित हो रहे एक सगाई समारोह में एक बीबीए छात्र को अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है।

Noida सगाई में अवैध पिस्टल से की हर्ष फायरिंग

Noida सगाई में अवैध पिस्टल से की हर्ष फायरिंग

नोएडा। सेक्टर -115 सोरखा गांव स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित हो रहे एक सगाई समारोह में एक बीबीए छात्र को अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इसका सज्ञान लेकर नोएडा की सेक्टर-113 थाना पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए। 

सगाई समारोह के दौरान अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग

नोएडा के गांव सोरखा के ग्रैंड विला बैंक्वेट हॉल दिल्ली शकरपुर निवासी 23 वर्षीय हर्ष वर्मा सगाई कार्यक्रम में शामिल हुआ था। बताया गया है कि हर्ष जनकपुरी स्थित कॉलेज का छात्र है। आरोप है कि हर्ष ने सगाई समारोह के दौरान अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग की। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी छात्र को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से अवैध पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्त की बहन के सगाई कार्यक्रम में भाग लेने आया था और दिल्ली से ही अवैध हथियार खरीदा था।


पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने इस घटना के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्र में जांच तेज कर दी है, ताकि अवैध हथियारों के इस्तेमाल को रोका जा सके।