अपर दोआब शुगर मिल का पेराई सत्र समाप्ति की ओर जाने से मिल में गन्ना लेकर पहुंचने वाले किसानों की संख्या अचानक बढ गई है

अपर दोआब शुगर मिल का पेराई सत्र आगामी 15 मई तक समाप्ति होने की आशंका बनी हुई है। जिसको लेकर किसान जल्द से जल्द अपना गन्ना शुगर मिल में डालना चाहता है। शनिवार को भी भारी संख्या में गन्ना किसान अपनी ट्रेक्टर ट्रालियों में गन्ना लेकर शामली शुगर मिल पहुंचे तो सडकों पर गन्ने के वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई

अपर दोआब शुगर मिल का पेराई सत्र समाप्ति की ओर जाने से मिल में गन्ना लेकर पहुंचने वाले किसानों की संख्या अचानक बढ गई है

शामली। अपर दोआब शुगर मिल का पेराई सत्र समाप्ति की ओर जाने से मिल में गन्ना लेकर पहुंचने वाले किसानों की संख्या अचानक बढ गई है, जिससे शनिवार को शहर में गन्ने के वाहनों की लंबी लंबी लाईने लग जाने से जाम की स्थिति बनी रही।


अपर दोआब शुगर मिल का पेराई सत्र आगामी 15 मई तक समाप्ति होने की आशंका बनी हुई है। जिसको लेकर किसान जल्द से जल्द अपना गन्ना शुगर मिल में डालना चाहता है। शनिवार को भी भारी संख्या में गन्ना किसान अपनी ट्रेक्टर ट्रालियों में गन्ना लेकर

शामली शुगर मिल पहुंचे तो सडकों पर गन्ने के वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई। शहर के मिल रोड से प्रारंभ होकर अग्रसैन पार्क, हनुमान रोड, वर्मा मार्किट

, वीवी इंटर कालेज रोड तथा सुभाष चैक तक गन्ने के वाहनों की लाईने लग जाने से शहर में जाम की स्थिति भी पैदा हो गई, जिस कारण शहर के बीच से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा।

दुपहिया वाहन चालकों को जाम में फंसकर भीषण गर्मी में पसीना बहाना पडा, जिससे काफी दुशवारियों का सामना करना पडा है।