कामायनी फाउंडेशन ने ज़िला कारागार गौतम बुद्ध नगर में कैदीयो को वितरित किये कंबल
आज ज़िला कारागार गौतम बुद्ध नगर में कामायनी फाउंडेशन के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीन कुमार सैन ने जेल अधीक्षक श्री बिर्जेश सिंह और जेलर राजीव सिंह , डिप्टी जेलर शिशिर कुशवाहा के साथ कैदीयो को कंबल वितरित किए।
कामायनी फाउंडेशन ने ज़िला कारागार गौतम बुद्ध नगर में कैदीयो को वितरित किये कंबल
आज ज़िला कारागार गौतम बुद्ध नगर में कामायनी फाउंडेशन के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीन कुमार सैन ने जेल अधीक्षक श्री बिर्जेश सिंह और जेलर राजीव सिंह , डिप्टी जेलर शिशिर कुशवाहा के साथ कैदीयो को कंबल वितरित किए।सर्दी के इस मौसम में गर्म कंबल का वितरण करना सच्ची मानव सेवा है और ऐसे कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है।
कंबल वितरण से केदियो को ठंड से राहत मिलेगी। जेल अधीक्षक श्री बिर्जेश सिंह और केदियो ने कामायनी फाउंडेशन को धन्यवाद प्रेषित किया ।जिसमें काम्यानी फाउंडेशन के अन्य सदस्य एडवोकेट कविता नागर , बिर्जेश ठाकुर , शिवम् मावी, आदि लोग मौजूद रहे ।