ठेले वाले से दबंग द्वारा रुपये छीनने की कोशिश विरोध करने पर की मारपीट
जहांगीराबाद :- नगर में ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले एक व्यक्ति के साथ दबंग युवक द्वारा रुपये छीनने का प्रयास करने का मामला सामने आया है।
ठेले वाले से दबंग द्वारा रुपये छीनने की कोशिश विरोध करने पर की मारपीट
आज का मुद्दा (अमित कुमार)
जहांगीराबाद :- नगर में ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले एक व्यक्ति के साथ दबंग युवक द्वारा रुपये छीनने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित ठेले वाले के साथ मारपीट की जिसमें उसकी आंख पर भी चोट आई हैं। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। एसएसपी ने जहाँगीराबाद पुलिस को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक मौहल्ला न्यू पाठक निवासी प्रदीप सैनी अंडे का ठेला लगाता है। प्रदीप ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि बीती 10 जनवरी की रात को जब वह ठेला लेकर अपने घर वापस जा रहा था तो रास्ते में ही एक दबंग युवक ने प्रदीप को रोककर उसकी मेहनत की कमाई छीनने की कोशिश की। पीड़ित प्रदीप द्वारा विरोध करने पर आरोपी युवक ने डंडे से पीड़ित के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित के सिर, हाथ व आंख में गम्भीर चोट आई है। पीड़ित ने जहाँगीराबाद पुलिस पर उसकी रिपोर्ट न लिखने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
गिरिजाशंकर त्रिपाठी सीओ अनूपशहर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर में नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।