बुलन्दशहर में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने हेतु कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम
बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने हेतु कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन माननीय विधायक महोदया, श्रीमती मीनाक्षी सिंह, विधान सभा खुर्जा की अध्यक्षता में किया गया।
बुलन्दशहर में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने हेतु कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत दिनांक 28 अगस्त 2024 को श्री जय प्रकाश यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बुलन्दशहर के निर्देशों के क्रम में राजकीय महिला चिकित्सालय खुर्जा, बुलन्दशहर में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने हेतु कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन माननीय विधायक महोदया, श्रीमती मीनाक्षी सिंह, विधान सभा खुर्जा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक कुमार, जूनियर असिस्टेंट, महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में माननीय विधायक महोदया द्वारा 61 बालिकाओं का केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया, माननीय विधायक महोदया द्वारा नवजात बालिकाओ को बेबी किट और मिठाई देकर बालिकाओं के परिवारों को प्रोत्साहित किया गया और बेटी के जन्म पर शुभकामनाएँ दी गई,
महिला कल्याण विभाग से वन स्टॉप सेंटर यूनिट 2 से केंद्र प्रशासक, श्रीमती रुचिका द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया
वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सहायताओं/कार्य प्रणाली (रेस्क्यू, मेडिकल सुविधा, अल्पावास गृह, महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी, काउंसलिंग, विधिक सहायता) के बारे में भी अवगत कराया गया, सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बरों से संबंधित टोल फ्री नंबर 181 (महिला हेल्पलाइन), 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन इत्यादि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया। अधीक्षक राजकीय महिला चिकित्सालय डॉक्टर गौरव सक्सेना द्वारा नवजात बालिकाओं का टीकाकरण पूर्ण कराने तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर गौरव सक्सेना एवम् चिकित्सालय स्टाफ का सहयोग रहा। माननीय विधायक महोदया द्वारा बेटियों के नाम पर वृक्षारोपण भी किया गया ।
महिला कल्याण विभाग से वन स्टॉप सेंटर यूनिट 2 से केंद्र प्रशासक श्रीमती रुचिका, केस वर्कर श्रीमती रिंकी रानी, संरक्षण अधिकारी श्री राजकुमार और श्री हरिशंकर उपस्थित रहे। माननीय विधायक महोदया जी के साथ समस्त क्षेत्र प्रतिनिधि खुर्ज़ा उपस्थित रहे।