गुलावठी में प्रेमी युगल को ऑनर किलिंग का खतरा
गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में प्रेम विवाह करने के बाद पति के साथ गांव में रह रहे युगल को ऑनर किलिंग का खतरा सता रहा है।

गुलावठी में प्रेमी युगल को ऑनर किलिंग का खतरा.. प्रेमिका ने अपने परिजनों पर लगाया घर में घुस हत्या के प्रयास का आरोप
गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में प्रेम विवाह करने के बाद पति के साथ गांव में रह रहे युगल को ऑनर किलिंग का खतरा सता रहा है। प्रेमिका ने अपने पिता, ताऊ सहित 4 लोगों पर घर में घुस उससे और उसके पति से मारपीट करने तमंचे से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है और जान माल की सुरक्षा को गुहार लगाई है। यह रिपोर्ट एसएसपी के आदेश पर हुई है।
निकाह के बाद गांव पहुंचे प्रेमी युगल पर फायरिंग !
नाजिया पुत्री मौहम्मद अकील निवासी अकबरपुर झोझा ने 3 माह पूर्व गांव के ही शाहनाबाज पुत्र यामीन के साथ प्रेम विवाह किया था, प्रेमिका का आरोप है कि इस निकाह से उसके ताऊ आरिफ व चचेरे भाई आमिर, आसिफ व फूफा नासिर खिलाफ हैं। इस सम्बन्ध में प्रेमिका ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगाई थी, उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बुलन्दशहर के न्यायालय में ब्यान दर्ज कराकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद को अवगत कराना था, जिसमें प्रेमिका ने अपने पति शाहनवाज के साथ रहना स्वीकार किया था।
प्रेमी युगल ने लगाई एसएसपी से अपनी सुरक्षा की गुहार
प्रेमिका ने एसएसपी को दिए पत्र में कहा कि निकाह के बाद उसके परिजन पति के साथ नहीं रहने देंगे, निकाह के बाद प्रेमिका 14.01. 2025 को गांव अकबरपुर झोझा में अपनी ससुराल में जाकर रहने लगी, लेकिन पति के साथ गांव में रहना बर्दाश्त नहीं हुआ, आरोप है कि 22.01.2025 को आकिल व आजिज पुत्रगण मिर्जाजी, आमिर व आफिस पुत्रगण आरिफ अपने-अपने हाथों में लाठी व तमंचे लेकर घर में घुस आये और गाली-गलौच करते हुए निकाह करने वाले प्रेमी युगल से मारपीट की, 2 ने जान से मारने की लिए तमंचा निकाल गोली चला दी, कमरे के अंदर घुसकर दोनों ने जान बचाई।
एसएसपी के आदेश पर हुई FIR
निकाह करने वाली प्रेमिका ने एसएसपी को दिए पत्र में कहा है कि वारदात के बाद जब थाना गुलावटी पहुंची तो वहां रिपोर्ट दर्ज नहीं की, पीड़ित युगल ने एसएसपी से सुरक्षा और कार्रवाई की गुहार लगाई । एसएसपी के आदेश पर थाना गुलावटी में मोहम्मद अखिल व अजीत मिर्जा जी और अमीर व आसिफ पत्र आरिफ के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 115(2) 333, 352 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि वादिया अपने पति के साथ गांव में स्थित अपने ससुराल में रह रही है
प्राथमिक जांच में फायरिंग की बात असत्य पाई गई, मामले की जांच कर साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Read this also:-उत्तर प्रदेश दिवस पर मुर्म मोदी योगी ने दी बधाई