कल से शुरू होगा यूपी में monsoon का सफर

यूपी में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। जनता एक ही सवाल पूछ रही है, आखिर यूपी में कब आएगा मानसून। लेकिन लग रहा है कि अब इंतजार के दिन लगभग खत्‍म हो गए हैं।

कल से शुरू होगा यूपी में monsoon का सफर

 monsoon 

UP में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। जनता एक ही सवाल पूछ रही है, आखिर यूपी में कब आएगा मानसून। लेकिन लग रहा है कि अब इंतजार के दिन लगभग खत्‍म हो गए हैं। कम से कम मौसम विभाग का पूर्वानुमान तो यही बता रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 जून से यूपी के पूर्वी जिलों में बारिश का आगमन हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्‍क रहने की संभावना है। पूरे प्रदेश में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड़ से तेज हवाएं चल सकती हैं। लेकिन पूर्वी यूपी में अलग-अलग जगहों पर बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

18 जून को प्रदेश में कहां-कहां बारिश होगी इसे लेकर मौसम विभाग ने एक मैप शेयर किया है। इसके हिसाब से कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। बारिश का यह सिलसिला 20-21 जून को लखनऊ तक पहुंचेगा। इन दिनों में बलिया से सहारनपुर तक पूरब से पश्चिम और लखीमपुर खीरी से सुल्‍तानपुर तक उत्‍तर और दक्षिण हिस्‍से में बारिश होगी।

20-21 को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्‍या, सुल्‍तानपुर, बस्‍ती, आंबेडकरनगर , मऊ, बलिया जिलों में एक-दो स्‍थानों पर बारिश होगी। देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्‍ती में अधिकांश जगहों पर बारिश होगी।

प्रदेश में अभी गर्मी का आतंक भी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान मामूली बढ़ोतरी होगी और उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना है। वैसे अगले 5 दिनों के दौरान न्‍यूनतम तापमान में कोई बढा बदलाव होने की संभावना नहीं है।