चोरों के हौसले हुए बुलंद
नियर :आरटीओ ऑफिस बरवा मोड हकीकत अली के मकान के बगल में गैरेज का ताला तोड़कर गैरेज में खड़ी गाड़ी की बैटरी हुई चोरी गैरेज के ओनर सलाम उल्ला ने बताया कि जब इसकी सूचना उनको मिली आकर देखा तो गैरेज के ताला टूटा हुआ था

चोरों के हौसले हुए बुलंद दो बार हो चुकी है चोरी
नियर :आरटीओ ऑफिस बरवा मोड हकीकत अली के मकान के बगल में गैरेज का ताला तोड़कर गैरेज में खड़ी गाड़ी की बैटरी हुई चोरी गैरेज के ओनर सलाम उल्ला ने बताया कि जब इसकी सूचना उनको मिली आकर देखा तो गैरेज के ताला टूटा हुआ था सामान बिखरा हुआ था दो कर की बैटरी गायब थी पीड़ित ने बताया कि जब उसने डायल 112 पर कॉल किया तो मौके पर दो क्षेत्र की पुलिस पहुंची और उन्होंने साफ मना कर दिया यह क्षेत्र हमारे में नहीं आता है पीड़ित काफी परेशान है जब उसने रोडवेज चौकी पर बात की तो पता चला वह क्षेत्र रोडवेज चौकी में नहीं आता है
इस बात को लेकर पीढ़ीत सलामत उल्लह काफी परेशान है क्या मेरा क्षेत्र हिंदुस्तान पाकिस्तान का बॉर्डर है पीड़ित ने जिला प्रशासन से गुहार लगाइए है उसका क्षेत्र चौकी में आता है क्षेत्र चौकी उसकी मदद करें