दबंगों की गुंडागर्दी

भले ही सोसायटी छूआछूत और जाति का भेदभाव खत्म होने का दावा करती हो, मगर यह सच नहीं है। यूपी के बुलंदशहर में दबंगों ने दलित की बारात की घुड़चढ़ी में हंगामा करते हुए मारपीट की।

दबंगों की गुंडागर्दी

दबंगों की गुंडागर्दी डीजे लाइट और बैंड कराया  बंद बारात के साथ की मारपीट

आज का मुददा बुलंदशहर (त्रिलोक चन्द) :

भले ही सोसायटी छूआछूत और जाति का भेदभाव खत्म होने का दावा करती हो, मगर यह सच नहीं है। यूपी के बुलंदशहर में दबंगों ने दलित की बारात की घुड़चढ़ी में हंगामा करते हुए मारपीट की। आरोपियों ने बारात की घुड़चढ़ी की रस्म रोकने के लिए डीजे, लाइट और बैंड बंद करा दिए। लाठी डंडों से बारातियों पर हमला किया जिसमें 6 महिला व पुरुष घायल हो गये।

बुलंदशहर ज़िले के धमरावली गांव में दबंगों ने गुरुवार रात दलित की बारात की घुड़चढ़ी को रोक दिया। आरोप है कि आरोपी दबंगों ने बरात निकालने के दौरान डीजे, लाइट और बैंड को बंद करा दिया। दबंगों ने लाठी डंडों के साथ बारातियो के साथ मारपीट की जिसमें महिला पुरुष सहित 6 लोग घायल हो गए। साथ ही जातिसूचक टिप्पणी करते हुए धमकी दी कि यह ठाकुरों का गांव है यहां जाति विशेष की बारात नहीं चढ़ती है। पुलिस ने लड़की के पिता ने तहरीर दी।

एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ सदर ऋजुल ने बताया कि तहरीर के आधार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गुरुवार देर रात पुलिस की निगरानी में बारात की घुड़चढ़ी करायी गयी।

बुलंदशहर के देहात थाना क्षेत्र के  धमरावली गांव में दलित बिरादरी की बरात की घुड़चढ़ी के दौरान काफी हंगामा हुआ। पीड़ित सुरेन्द्र सिंह ने थाना देहात में प्रार्थना पत्र में बताया है कि 20 फरवरी को उनके बेटे की शादी थी। पीड़ित के पुत्र अरूण भारती की बारात की गाँव में निकासी (घुडचढी) हो रही थी। जैसे ही घुडचढी ग्राम प्रधान पति कृपाल सिंह उर्फ छुट्टन के घर के सामने पहुँची तो दबंगो ने घुड़चढ़ी रोक दी। गजेसिंह पुत्र पदम सिंह व प्रधान पति के घर से ठाकुर जाति के योगेन्द्र पुत्र दानवीर, शीलेन्द्र पुत्र मुख्तयार, निशान्त पुत्र गुड्डन, अमन पुत्र राजेश, विकास पुत्र विजयपाल, रमण पुत्र प्रमोद, संदीप पुत्र रविन्द्र, मनीष पुत्र ओमपाल,

यश पुत्र पिंटू, सुशील पुत्र राकेश, सचिन व विकास पुत्रगण शैली, तनिश पुत्र ओमपाल, दीपक पुत्र यशपाल, कृपाल सिंह पुत्र अटल सिंह, धर्मेन्द्र पुत्र मुख्तयार, नैतिक पुत्र पप्पू, मोहित पुत्र नरेश, प्रदीप पुत्र विजयपाल, विकास व राजकुमार पुत्र पप्पू, सोरव पुत्र नामालूम, अभय पुत्र नामालूम, रविन्द्र भाटी पुत्र प्रेमपाल, प्रदीप पुत्र रविन्द्र ओर आठ दस अज्ञात लोगो ने अचानक पीड़ित सुरेन्द्र सिंह के बेटे अरुण भारती की घुडचढी में मौजूद लोगो पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि यह ठाकुरों का गांव है यहां जाति विशेष की बारात नहीं चढ़ती है। दबंग ठाकुरों के हमले से रोहित, बिक्कू, सीमा, अंकित, मनीष, धनेश गौर के शरीर व सिर में गम्भीर चोटे आयी है। दबंगों की इस हरकत से गावँ में तनाव बढ़ गया।

पीड़ित परिवार के साथ सैकड़ो लोगों ने देर रात तक थाने पर किया प्रदर्शन

दलितों की बारात की घुड़चड़ी रोके जाने की जानकारी के बाद पीड़ित सुरेंद्र के साथ सैकड़ो दलितो ने आरोपियों की गिरफ्तारी व कार्रवाई को लेकर कोतवाली देहात पहुंचे और देर रात तक सैकड़ो की संख्या में लोगों ने कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस के आरोपियों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद दलितों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।

पीड़ित ने पुलिस को पहले ही दिया था प्रार्थना पत्र

पीड़ित सुरेन्द्र सिंह ने आरोप लगते हुए बताया कि दबंग ठाकुरों ने इससे पहले भी 16 तारीख को भी भगवत सिंह पुत्र कन्छी सिंह के पुत्र घुड़चढ़ी रोक दी थी, पूर्व में हुई घुड़चढ़ी के दौरान भी मारपीट की थी। जिसको देखते हुए पीड़ित ने 20 तारीख की सुबह ही कोतवाली देहात में प्रार्थना पत्र दिया था। पीड़ित का आरोप है कि अगर पुलिस सख्त कार्रवाई करती तो हमारी बारात के साथ इस तरह की घटना नहीं होती।

क्या कहा रहे अधिकारी

इस मामले में एसपी सिटी शंकर प्रसाद, व सीओ सिटी ऋजुल ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि देहात थाना क्षेत्र के धमरावली गांव में कुछ लोग दलित की बारात की घुड़चढ़ी नही होने दे रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी मौजूदगी में सकुशल बारात की घुड़चढ़ी करवाई है। वादी पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है, कानूनी कार्रवाई जारी है।