नगर पालिका परिषद दादरी की सीमांतर्गत एलएमसी भूमि पर नव निर्मित वेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट का उद्घाटन

नगर पालिका परिषद दादरी की सीमांतर्गत एलएमसी भूमि पर नव निर्मित वेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष गीता पंडित और पालिका ईओ शालिनी गुप्ता द्वारा किया गया ।

नगर पालिका परिषद दादरी की सीमांतर्गत एलएमसी भूमि पर नव निर्मित वेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट का उद्घाटन

नगर पालिका परिषद दादरी की सीमांतर्गत एलएमसी भूमि पर नव निर्मित वेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट का उद्घाटन 

नगर पालिका परिषद दादरी की सीमांतर्गत एलएमसी भूमि पर नव निर्मित वेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष गीता पंडित और पालिका ईओ शालिनी गुप्ता द्वारा किया गया । इस प्लांट के जरिए नगर से निकलने वाले गीले कूड़े का निर्धारण कर खाद बनाई जाएगी । प्लांट की क्षमता 25 टीपीडी है ।

इस अवसर पर वार्ड 15 की  सभासद निकिता, मोहित विकल (सभासद पति),अरुण बंसल, सोहराब, नरेंद्र सिंह राठौड़ (नगर पालिका दादरी स्टाफ), डॉ रविन्द्र कुमार, विजय कुमार, श्याम, पवन पांडेय (एस बी ए ग्रुप ) आदि उपस्थित रहे ।