AAP MLA Amanatullah Khan के घर नोएडा पुलिस ने दी दबिश
AAP MLA Amanatullah Khan
Amanatullah Khan: AAP MLA के घर दोबारा नोएडा
पुलिस ने दी दबिश, बेटे के साथ कहां गायब हुए विधायक?
नोएडा पुलिस AAP MLA Amanatullah Khan और उनके बेटे अनस की तलाश कर रही है। गुरुवार को एक बार फिर नोएडा पुलिस आप विधायक के घर पहुंची। पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट व धमकी देने के मामले में आरोपी दिल्ली के AAP MLA Amanatullah Khan और उनके बेटे अनस फरार हैं। नोएडा पुलिस की टीम ने गुरुवार को ओखला स्थित विधायक के घर दोबारा पहुंचकर दबिश दी। विधायक और उनके पुत्र घर पर नहीं मिले। इसके बाद घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया। पुलिस की टीम विधायक पिता-पुत्र की तलाश कर रही है।
सेक्टर-95 स्थित शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह फिलिंग स्टेशन पर AAP MLA Amanatullah Khan का बेटा अनस मंगलवार सुबह कार में पेट्रोल भरवाने आया था। उसने आगे वाली कार को आगे बढ़ाकर पहले अपनी कार में पेट्रोल डाल देने को कहा । इसपर सेल्समैन ने कहा कि आप लाइन में आइए और आपकी बारी आने पर तेल डाल दिया जाएगा। पेट्रोल पंप कर्मचारी की इस बात से नाराज होकर विधायक के बेटे अनस ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और धमकी दी थी।
इसके कुछ देर के बाद AAP MLA Amanatullah Khan मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी पेट्रोल पंप कर्मचारियों को धमकी दी थी। इस मामले में कोतवाली फेज वन पुलिस ने विधायक पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद से दोनों फरार हैं। इस मामले में गुरुवार को नोएडा पुलिस की टीम पुलिसकर्मियों की टीम ओखला स्थित विधायक के घर पहुंचे। घर जाकर पुलिस ने तलाशी ली लेकिन पिता-पुत्र नहीं मिले।