सड़क बनी कूड़ा घर बदबू से जीना दूभर

खानपुर :- क्षेत्र के अमरपुर गांव बाहर सड़क किनारे कचरे से दुर्गंध आ रही है। यहां पर सफाई और कचरा की नियमित उठान नहीं होने के कारण कचरे का ढेेर लगा है।

सड़क बनी कूड़ा घर बदबू से जीना दूभर

सड़क बनी कूड़ा घर बदबू से जीना दूभर

खानपुर :- क्षेत्र के अमरपुर गांव बाहर सड़क किनारे कचरे से दुर्गंध आ रही है। यहां पर सफाई और कचरा की नियमित उठान नहीं होने के कारण कचरे का ढेेर लगा है। जिससे सड़क को कूड़ाघर बना दिया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदारो को कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्षेत्र के अमरपुर गांव से खानपुर मार्ग और दूसरी तरफ जहांगीराबाद मार्ग पर सड़क के  किनारे दोनों तरफ कचरा पड़ा है, जिसकी सफाई नहीं हो रही है। अब यह दुर्गंध छोड़ रहा है। इससे इसके आसपास के आम जनता और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों का कहना है

कि हर समय सड़क के दोनों तरफ गंदगी के ढेर लगा रहता है और आवारा पशु उसे बिखेरते रहते हैं। कर्मचारियों की ओर से कई दिनों तक कूड़ा न उठाने के चलते कूड़ा-कचरा सड़क के बीचोंबीच तक आ जाता है। बाद में यह कचरा बदबू करने लगता है। जिससे बीमारियां फैलने की संभावना रहती है। इसके बाद भी कचरा के ढेर को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे लोगों को संक्रामक बीमारी होने का खतरा सता रहा है। विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

अमरपुर गांव के बाहर सड़क किनारे पड़े कचरे से उठ रही बदबू