एसडीएम ने रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बुलंदशहर शिकारपुर सोमवार की रात एसडीएम दीपक कुमार पाल ने नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। रैन बसेरा में तैनात कर्मचारियों से व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
एसडीएम ने रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बुलंदशहर शिकारपुर सोमवार की रात एसडीएम दीपक कुमार पाल ने नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। रैन बसेरा में तैनात कर्मचारियों से व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने रैन बसेरा के साथ साथ शौचालय की नियमित रूप से साफ सफाई की जाए।
शिकारपुर नगर पालिका परिषद द्वारा कस्बा में पालिका कार्यालय में रैन बसेरा का संचालन किया जा रहा है। जिससे सर्दी के मौसम में लोग रैन बसेरा में रुक सकें। संचालित रैन में लोगों के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था की जाती है। सोमवार की शाम शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने रैन बसेरा का ओचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने रैन बसेरा में पर्याप्त रजाई बिस्तर सहित शौचालय का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम दीपक कुमार पाल ने नगर पालिका परिषद के कर्मचारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरा में आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त सुविधा दी जाए।
वहीं रेन बसेरा की नियमित साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बताया रैन बसेरा में कोई भी व्यक्ति निशुल्क रुक सकता है। वहीं निकट में स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था भी है। रेन बसेरा की संचालन के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है। एसडीएम ने रैन बसेरा के साथ-साथ शौचालय की साफ सफाई के निर्देश दिए हैं,
उन्होंने कहा रैन बसेरा में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।