बुलंदशहर अनूपशहर के जहांगीराबाद में माँ से बेटी को किया छीनने का तीन लोगो ने प्रयास
बुलंदशहर अनूपशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र मैं एक मां से उसकी बेटी को छीनने का किया बदमाशों ने प्रयास यह घटना एक दिन पहले की है जब एक मां अपनी 2 साल की बेटी को लेकर मार्केट से घर वापस लौट रही थी
आज का मुद्दा ( पुष्पेंद्र कुमार ठाकुर)
बुलंदशहर अनूपशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र मैं एक मां से उसकी बेटी को छीनने का किया बदमाशों ने प्रयास यह घटना एक दिन पहले की है जब एक मां अपनी 2 साल की बेटी को लेकर मार्केट से घर वापस लौट रही थी तभी अचानक बाइक पर सवार होकर पीछे से तीन बदमाश आये और बच्चे को माँ से छीनने लगे जैसे ही मां ने जोर-जोर से शोर मचाया वह बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से भागने लगे और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी और पैसे की डिमांड करते भाग गए
बुलंदशहर के कस्बा जहांगीराबाद में मोहल्ला प्रभु दयाल निवासी मनोज अग्रवाल पत्नी नीतू अग्रवाल अपनी जेठानी में 2 साल की बेटी पीहू अग्रवाल के साथ घरेलू लिए सामान के लिए मार्केट गई थी मार्केट से वापस आते समय नीतू अग्रवाल के पीछे से बाइक सवार होकर तीन बदमाश आए और बेटी को छीनने लगे घटना के बाद से मनोज और उसका पूरा परिवार डरा हुआ है मनोज में पुलिस प्रशासन का उच्च अधिकारियों तक न्याय की गुहार लगाई है
मनोज ने बताया पहले भी दो लोग परेशान कर चुके है जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह पांडे ने बताया मामला संज्ञान में है और जांच चल रही है