UP का प्रसिद्ध राजकीय मेला देवीपाटन नौ अप्रैल से शुरू

चैत्र नवरात्रि पर नौ अप्रैल से शुरू हो रहे प्रसिद्ध राजकीय देवीपाटन मेले की तैयारी जिला व मंदिर प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है।

UP का प्रसिद्ध राजकीय मेला देवीपाटन नौ अप्रैल से शुरू

चैत्र नवरात्रि पर नौ अप्रैल से शुरू हो रहे प्रसिद्ध राजकीय देवीपाटन
मेले की तैयारी जिला व मंदिर प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। मेला परिसर में मनोरंजन की झूला व
जादूगर के तंबू कनात लगने लगे हैं। शासन के निर्देश पर मेला के लिए विशेष एसडीएम की तैनाती की
गई है, जो लगातार व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।


51 शक्तिपीठों में शुमार शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में हर वर्ष चैत्र नवरात्रि में एक माह का मेला लगता
है। इस मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु देवीपाटन मंदिर पहुंचकर मां पाटेश्वरी के दर्शन पूजन करते
हैं। मेले का भी आनंद उठाते हैं।


मंदिर की ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के चलते लगने वाले इस मेले को प्रदेश सरकार के द्वारा
राजकीय मेले का दर्जा प्राप्त है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर जिला प्रशासन व

मंदिर प्रशासन के द्वारा साफ-सफाई सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किया
जाता है।


जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि इस वर्ष चैत्र नवरात्रि नौ अप्रैल से शुरू हो रही है। लगने वाले
मेले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है। मेले की तैयारी को लेकर पूर्व में ही
देवीपाटन पीठाधीश्वर के साथ बैठक हो चुकी है। शुद्ध पेयजल,साफ-सफाई, आवागमन , सुरक्षा, शाहिद


विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये जा चुके हैं। मेला शुरू होने
से पूर्व एक बार फिर समीक्षा बैठक होगी। मेला व्यवस्था में उपजिलाधिकारी की विशेष तैनाती की गई है।
देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि मंदिर व प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जा चकी
है।

परिसर में मंदिर के द्वारा लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से वह स्वयं व्यवस्थाओं पर नजर बनाए
रहते हैं। किसी भी भक्त को कोई भी समस्या नहीं होने दी जाती है।