निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर DAP- एवं NPK उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
कृषकों को भूमि जोत के आधार पर निर्धारित दरों पर उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज अपर कृषि निदेशक भूमि संरक्षण वीरेंद्र कुमार सिसोदिया द्वारा तहसील जेवर में स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया
निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर डी0ए0पी0 एवं एन0पी0के0 उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
जनपद के कृषकों को भूमि जोत के आधार पर निर्धारित दरों पर उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज अपर कृषि निदेशक भूमि संरक्षण वीरेंद्र कुमार सिसोदिया द्वारा तहसील जेवर में स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान मै० अग्रवाल खाद भण्डार, टप्पल रोड जेवर फर्म स्वामी धर्मेन्द्र अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर 76.590 मै०टन युरिया, 40.350 मै०टन डी०ए०पी०, 4.250 मै०टन एम०ओ०पी० एवं 6.400 मै0 टन एन०पी०के० उर्वरक का स्टॉक पाया गया। निरीक्षण के समय कतिपय क्षेत्रीय कृषक उपस्थित मिले, उनके द्वारा बताया गया कि लगभग 75 से 80 प्रतिशत क्षेत्र में गेहू एवं अन्य रबी फसलों की बुवाई का कार्य पूर्ण हो चुका है।
इसी प्रकार टप्पल रोड जेवर में स्थित अन्य उर्वरक प्रतिष्ठान न्यू नेशनल बीज एवं खाद भण्डार का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें 11.970 मै०टन यूरिया एवं 30.750 मै०टन डी०ए०पी० पाया गया। विक्रेता को पी०ओ०एस० मशीन से एवं निर्धारित दरों पर ही कृषक की भूमि जोत के आधार पर उर्वरकों के विक्रय हेतु निर्देश दिये गये।
जेवर खुर्जा रोड स्थित उर्वरक प्रतिष्ठान मै० भारत बीज भण्डार के स्थलीय निरीक्षण के समय 35.820 मै०टन यूरिया, 24.550 मै०टन डी०ए०पी० एवं 12.300 मै०टन एम०ओ०पी० उर्वरक पाया गया। उर्वरक विक्रेता के द्वारा पी०ओ०एस० मशीन से निर्धारित दरों पर उर्वरकों की बिकी की जा रही थी। उपस्थित कृषकों के द्वारा बताया गया कि, क्षेत्र में उर्वरकों की कोई भी समस्या नहीं है।
निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, प्रधान सहायक यतीश कुमार शर्मा एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे