उत्तराखंड( रामनगर) गर्जिया क्रू स्टेशन में वन अग्नि रोकथाम हेतु एक गोष्ठी का आयोजन
उत्तराखंड( रामनगर) सुभाष वशिष्ठ विशेष प्रतिनिधि सर्प रेंज के अंतर्गत आज दिनांक गर्जिया क्रू स्टेशन में वन अग्नि रोकथाम हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया
उत्तराखंड( रामनगर) गर्जिया क्रू स्टेशन में वन अग्नि रोकथाम हेतु एक गोष्ठी का आयोजन
उत्तराखंड( रामनगर) सुभाष वशिष्ठ विशेष प्रतिनिधि सर्प रेंज के अंतर्गत आज दिनांक 20- 11-24 गर्जिया क्रू स्टेशन में वन अग्नि रोकथाम हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वॉलंटरी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स( वी वी पी एफ) व ढिकुली गर्जिया में ग्रामीणों के साथ अग्नि से बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं वन अग्नि से घटनाएं ना हो इस पर भी उनके द्वारा ऐसा होने पर मदद देने हेतु कहा गया।
वनों में आग न लगाने एवं वन क्षेत्र के समीप कूड़ा न जलाने की अपील की गई। वन अग्नि सुरक्षा के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 309 रेंज की सीमा से लगा होने कारण आगंतुको द्वारा जलती बीड़ी, माचिस ,सिगरेट आदि फेके जाने पर भी आग लगने का खतरा बना रहता है। राष्ट्रीय राजमार्ग 309 से लगे वन क्षेत्र में विशेष निगरानी कार्य किया जाए। सभी को अवगत कराया गया है कि इस वर्ष अप्रैल और मई माह में अत्यधिक तापमान के कारण भयानक वन अग्नि की दुर्घटनाए हुई जिसमें जान- माल की भी भारी हुई ।
जिस पर ग्रामीणो द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम अपने क्षेत्र में वन अग्नि की घटनाएं होने पर निकटतम चौकियो को सूचित करेंगे ।इस मौके पर श्री अमित कुमार ग्वासी कोटी, उप प्रभागीय वन अधिकारी बिजरानी, श्री हरीमान सिंह अध्यक्ष होटल एसोसिएशन, श्री जसवंत सिंह बिष्ट,टी.सी.एफ. फार सी .टी.आर. के सदस्य, श्री राजेंद्र छिमबाल अध्यक्ष ई. डी.सी ढिकुली , श्री अशोक खुल्बे सामाजिक कार्यकर्ता ,हेमचंद्र छिमबाल व.व.प.फ.अध्यक्ष डीसी ढाकुली सीरियल श्री अहमद हुसैन व.व.प.फ , जितेंद्र सिंह नेगी उपराजिक, श्री धर्मपाल सिंह नेगी व. द., श्री विजय पाल व.आ, श्री जगदीशचंद्र आर्य व.आ. द्वारा प्रति भाग किया गया।
आज का मुद्दा डेली न्यूज़ पेपर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों में अधिकारियों एवं क्षेत्र वासियों से बढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता है वह लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने वी वनों की रक्षा करने के लिए सराहना करता है।