छतारी थाने के एक दरोगा और एक दीवान का बंदर के प्रति दरियादिली का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश में गंगा के मैदानी इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी की वजह से पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है। यदि बुलंदशहर की बात की जाए,

छतारी थाने के एक दरोगा और एक दीवान का बंदर के प्रति दरियादिली का वीडियो वायरल

छतारी थाने के एक दरोगा और एक दीवान का बंदर के प्रति दरियादिली का वीडियो वायरल

आज का मुददा बुलंदशहर त्रिलोक चन्द

उत्तर प्रदेश में गंगा के मैदानी इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी की वजह से पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है। यदि बुलंदशहर की बात की जाए, रात और सुबह के वक्त पारा 5 से 6 डिग्री जा रहा है। जिसकी वजह से आम-जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आम इंसानों के साथ ही जानवरों को भी सर्दी का सितम झेलना पड़ रहा है।

रविवार को एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। ठंड से ठिठुर रहा बंदर छतारी थाना के अंदर घुस गया। सर्दी के कारण बंदर सिकुड़ गया था बंदर की हालत खराब हो गई थी। पुलिस कर्मीयो का भी यहां पर मानवीय चेहरा देखने को मिला। पुलिस कर्मीयो ने उसे अलाव जलाकर आग के सामने बैठाकर उसके बदन को आग से सेंका, तब जाकर उसे राहत मिली।

पुलिस अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है। लोगों के मन में पुलिस क्षवि ठीक नहीं है। कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है। लेकिन रविवार को वायरल वीडियो ने पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला। पुलिस कर्मियों ने ठंड से ठिठुर रहे बंदर को अलाव जलाकर आग के सामने बैठाकर उसके हाथ पैर सेंके।

इसके साथ ही उसे बिस्किट खिलाया, और पानी पिलाया। जब बंदर ठंड से राहत मिली, तो वो अपने आप चला गया।