video ,Social media पर Viral थाने के सामने बार बालाओं का अश्लील डांस
थाने के सामने बार बालाओं के अश्लील ठुमके, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो…
थाने के सामने बार बालाओं के अश्लील ठुमके,
बुलंदशहर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि यह वीडियो एक अश्लील डांस का वीडियो है, जिसमें कुछ युवतियां अश्लील तरह से नृत्य करती नजर आ रही हैं। दरअसल बुलंदशहर पहासू कस्बा में चल रही नुमाइश में अश्लील डांस परोसा जा रहा है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
आखिर प्रश्न यह उठता है कि किसकी शह पर नुमाइश में यह अश्लील डांस चल रहा है। जुम्मेदार लोगों ने आंखों पर पट्टियां बांध रखी हैं। कस्बा पहासू पुलिस ने आखिर क्यों चुप्पी साधी हुई है? क्यों अश्लील डांस बंद नहीं कराया गया? जबकि नुमाइश मेला में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस तैनात रहती है, बावजूद इसके इस तरह से अश्लील डांस होता रहा।
दरअसल, कस्बा पहासू में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। पहासू पुलिस की मौजूदगी में भी नुमाइश में वैरायटी शो चल चुका है। इस वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि बार बालाओं के डांस पर गाने में लोग भी मजे करते दिख रहे हैं। पहासू पुलिस की शह पर नुमाइश में रात्रि में बार बालाओं का अश्लील डांस चल रहा है।