वृन्दावन रक्तवीर संस्था ने लगाया थैलीसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान शिविर

वृन्दावन।गौरा नगर कॉलोनी क्षेत्र स्थित चार संप्रदाय आश्रम में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तवीर संस्था द्वारा श्रीवृन्दावन बिहारी सेवा ट्रस्ट व आर.के. मिशन हॉस्पिटल के सहयोग से 57 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

वृन्दावन रक्तवीर संस्था ने लगाया थैलीसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान शिविर

वृन्दावन रक्तवीर संस्था ने लगाया थैलीसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान शिविर

वृन्दावन।गौरा नगर कॉलोनी क्षेत्र स्थित चार संप्रदाय आश्रम में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तवीर संस्था द्वारा श्रीवृन्दावन बिहारी सेवा ट्रस्ट व आर.के. मिशन हॉस्पिटल के सहयोग से 57 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारम्भ चार संप्रदाय आश्रम के महंत ब्रजबिहारी दास महाराज व स्वामी ओजोमायानंद ने ठाकुरश्री बांके बिहारी महाराज के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।


महंत ब्रज बिहारी दास महाराज ने कहा कि रक्त दान के क्षेत्र में अग्रणी रक्तवीर संस्था थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों के लिए समय-समय पर रक्त उपलब्ध कराकर जो सेवा कार्य कर रही है, हम उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं।ब्लड बैंक प्रभारी शिखा चाहर ने बताया कि थैलीसीमिया ग्रसित बच्चों को हर माह दो से चार यूनिट ब्लड चढ़ता है।इस बीमारी को जागरूकता से ही ख़त्म किया जा सकता है।रक्तवीर संस्था के संस्थापक मुकेश अग्रवाल और एम.बी. शर्मा ने कहा कि उनकी संस्था पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ थैलीसीमिया बच्चों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और आगे भी करती रहेगी।स्वामी ओजो मायानंद ने कहा कि रक्तवीर संस्था के साथ रक्तदान शिविर का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। मथुरा जिले में लगभग 60 थैलीसीमिया ग्रसित बच्चे हैं।जिनके लिए आवश्यकता पड़ने पर पर यह संस्था रक्त दान के लिए सदैव तत्पर रहती है।


रक्त दान शिविर में राजेश खंडेलवाल, पूनम अग्रवाल, डॉ. राधाकांत शर्मा, दीक्षा, शायमसुंदर सहित 35 रक्तवीर साथियों ने रक्तदान किया।


इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी ऋतिक अग्रवाल, श्याम वशिष्ठ, संजीव सिंह (बाबा), मनोज अग्रवाल, गिरधर शर्मा, दीपक अग्रवाल, मुकुल वार्ष्णेय, प्रदीप चौधरी एवं जतिन मिश्रा आदि की उपस्थिति विशेष रही।राजेंद्र तिवारी व गिरधर शर्मा ने सभी रक्तदानियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।