आज से शुरू होगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान

गुरुग्राम, 22 मई उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में सोमवार से कृमि मुक्ति अभियान शुरू किया जा रहा है।

आज से शुरू होगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान

गुरुग्राम, 22 मई ( उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में सोमवार से कृमि मुक्ति
अभियान शुरू किया जा रहा है। जो दो चरणों में 29 मई तक जारी रहेगा। यह अभियान बच्चों, किशोरों और


युवाओं को कृमि रोग से सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति के अंतर्गत चलेगा। अभियान के दौरान एक से
29 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों सहित 20 से 24 वर्ष की महिलाओं तक को कवर किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य पर कई प्रकार के हानिकारक प्रभाव होते हैं। इससे
बच्चा कुपोषण, खून की कमी, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में सूजन और उल्टी दस्त से परेशान रहता है। ऐसे में


अभियान के माध्यम से जिले में कृमि संक्रमण से बचाव के लिए कृमि नियंत्रण की दवाई एल्बेंडाजोल की टेबलेट्स
स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से निशुल्क दी जाएगी।

अभियान के तहत डोर टू डोर के माध्यम से भी इसे
लोगों तक पहुंचाया जाएगा। अभियान का पहला चरण में 23 से 26 मई के बीच होगा।

इसमें निर्धारित लक्ष्य की
शतप्रतिशत प्राप्ति के लिए गंभीरता के साथ कार्य किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि कोई बच्चा या महिला


पहले राउंड में छूट जाता है तो उसकी पहचान कर उनकों 27 से 29 मई के बीच दूसरे राउंड में शामिल किया
जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक

दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को दवा दिलाना सुनिश्चित करें।
कोई भी अभियान से अछूता नहीं रहे।