रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में धूमधाम से संपन्न हुआ युवा सम्मलेन

वृन्दावन।मथुरा रोड़ स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के विवेकानंद सभागार में श्रीराम कृष्ण मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा युवा सम्मलेन का भव्य आयोजन रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन के उप-संघाध्यक्ष स्वामी सुहितानन्द महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ।

रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में धूमधाम से संपन्न हुआ युवा सम्मलेन

रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में धूमधाम से संपन्न हुआ युवा सम्मलेन

वृन्दावन।मथुरा रोड़ स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के विवेकानंद सभागार में श्रीराम कृष्ण मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा युवा सम्मलेन का भव्य आयोजन रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन के उप-संघाध्यक्ष स्वामी सुहितानन्द महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ।रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी सुप्रकाशनंद महाराज ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि सर्वप्रथम हम लोगों ने जिला स्तर पर विभिन्न विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करवाई थी।जिसमें आप सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस प्रकार इसका प्रथम चरण पूर्ण हुआ। द्वितीय चरण में युवा सम्मलेन के माध्यम से सभी विद्यालय और महाविद्यालयों के बीच प्रतियोगिता कराई गई।साथ ही स्वरचित कविता लेखन की प्रतियोगिता भी संपन्न हुई।


रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल, वृन्दावन के प्रभारी स्वामी कालीकृष्णानन्द महाराज ने बताया कि युवा सम्मलेन में एक दर्जन से अधिक विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों के लगभग 500 लोगों ने भाग लिया।जिनमें से कुल 49 चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।श्रीमत स्वामी सुहितानन्द महाराज ने अपने अनुभवों के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।साथ ही उनके काव्य और कौशल की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपने आशीर्वचन प्रदान किए।साथ ही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किये गए।

युवा सम्मलेन में कृष्ण चंद गाँधी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मथुरा के छात्र मुकुल ने विभिन्न वाद्य यंत्रों के माध्यम से कई गीत सुनाकर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया।इसी क्रम में बढ़ते हुए विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विजेताओं के बीच प्रतियोगिता हुई। जिसमें बड़े आकर्षक ढ़ंग से सभी ने भाषण प्रस्तुत किया। तदोपरांत कान्हा माखन पब्लिक स्कूल वृन्दावन की छात्रा अंकिता गोस्वामी ने अच्युतम केशवम गीत गाकर शमा बांध दिया।सत्या देवी गर्ग सरस्वती विद्या मंदिर, वृन्दावन की छात्रा कुमारी सौम्या शर्मा ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्रम पर नृत्य कर हमारी सांस्कृतिक धरोहर को प्रकाशित किया।इसके अलावा रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम निवेदिता स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, वृन्दावन की छात्राओं ने रामायण पर एक नाटिका  प्रस्तुत की। जिसे सुनकर तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा।


संस्थाओं में कृष्ण चंद गाँधी एस वी एम इंटर कॉलेज, मथुरा ने प्रथम, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, वृन्दावन ने द्वितीय तथा सत्यादेवी गर्ग सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, वृन्दावन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | कविता प्रतियोगिता में हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती विद्या मंदिर, वृन्दावन की छात्रा  रांची गौतम ने प्रथम और गौरी शर्मा ने तृतीय स्थान  प्राप्त किया तथा कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, वृन्दावन के विद्यार्थी कशिश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | 

भाषण प्रतियोगिता में जी एल ए यूनिवर्सिटी, मथुरा की आयुषी शर्मा ने प्रथम, अशोका इंटेल्लेक्ट ग्लोबल स्कूल की तनिष्का ने द्वितीय तथा कृष्ण चंद गाँधी एस वी एम इंटर कॉलेज, मथुरा के शिवम् शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | इन सबको ट्रॉफी दी गई | इस अवसर पर रक्तदान का आयोजन करने वाली रक्तदाता, रक्तवीर और प्रयास आदि संस्थाओं को सम्मानित किया गया।तत्पश्चात स्वामी ओजोमयानन्द ने 'दृष्टिकोण (ऐटिटूड)' विषय पर व्याख्यान दिया।साथ ही स्वामी लीलाधरानन्द ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।


कार्यक्रम का समापन कृष्ण चंद गाँधी एस. वी. एम. इंटर कॉलेज, मथुरा के विद्यार्थियों द्वारा बैंड के माध्यम से राष्ट्रगान की धुन बजाकर किया गया।विदाई के समय सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को पुस्तक, पोस्टर और फ़ूड पैकेट आदि वितरित किया गया।