अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस और मतदाता जागरूकता अभियान
बुलंदशहर :बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी बुलन्दशहर कुलदीप मीना एवम् ज़िला प्रोबेशन अधिकारी जय प्रकाश यादव के निर्देशों के क्रम में मिशन शक्ति अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस और मतदाता जागरूकता अभियान
बुलंदशहर :बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी बुलन्दशहर कुलदीप मीना एवम् ज़िला प्रोबेशन अधिकारी जय प्रकाश यादव के निर्देशों के क्रम में मिशन शक्ति अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस और मतदाता जागरूकता अभियान हेतु गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय बुलन्दशहर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया,
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष डॉक्टर अंशु बंसल प्राचार्य महोदया एवम् सभी अथितियों द्वारा दीप प्रजल्लवन कर की गई, कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की बालिकाओं द्वारा भ्रूण हत्या एवम् बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् अन्य प्रस्तुतियाँ दी गई,
महिला कल्याण विभाग से श्रीमती रुचिका द्वारा वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली को समझाया गया तथा हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी गई इसके साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य बताया गया, स्वीप अभियान अन्तर्गत कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालिकाओं और अध्यापिकाओं से अपने मत अधिकार का उपयोग करने तथा मतदान करने हेतु अपील की गई एवम् मतदाता शपथ भी करायी गई ।
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से उपस्थित अभिषेक द्वारा विभागीय योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के बारे में जानकारी दी गई तथा बीए/ बी कॉम प्रथम वर्ष की छात्राओ से आवेदन हेतु कहा गया तथा चाइल्ड हेल्प लाइन आदि की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधिक्षक/ प्रभारी क्षेत्राधिकारीं पूर्णिमा द्वारा पुलिस प्रणाली, पुलिस हेल्प लाइन नंबर, साइबर क्राइम आदि पर जानकारी दी गई तथा महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के लिए जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिस थानाध्यक्ष, राजकुमार संरक्षण अधिकारी महिला कल्याण विभाग एवम् महाविद्यालय का समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा।