अकबरनगर में सात मकान क्षतिग्रस्त

लखनऊ के अकबरनगर द्वितीय में सम्राट फर्नीचर का सकरी गली में चार मंजिला गोदाम ध्वस्त करने के दौरान आसपास के सात परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

अकबरनगर में सात मकान क्षतिग्रस्त

लखनऊ। लखनऊ के अकबरनगर द्वितीय में सम्राट फर्नीचर का सकरी गली में चार मंजिला गोदाम ध्वस्त करने के दौरान आसपास के सात परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

गोदाम एवं मकान गिरने के कारण इन सात मकानों में दरारें आ गईं। एलडीए के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने सातों परिवारों को बसंतकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास देने का आश्वासन दिया है। पथराव और बवाल थमने के बाद जिन परिवारों के मकानों में दरारें आई थीं, उनसे डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मुलाकात की। मातहतों के साथ उन्होंने क्षतिग्रस्त घरों का निरीक्षण किया। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि सभी परिवारों का ब्योरा दर्ज कर लिया गया है।

सोमवार को रूबीना, फिरदौस, परवीन बानो, शाहीन, शहनाज बानो समेत सात परिवारों को प्रधानमंत्री आवास के आवंटन पत्र सौंप कर उनको विस्थापित करने में सहयोग किया जाएगा। एलडीए और पुलिस टीम पर अकबरनगर में प्रथम एवं द्वितीय दोनों तरफ की बस्ती से लोगों ने पथराव किया। बीच में फंसी टीमों को बचाने के लिए आननफानन बिजली कटवाई गई। बिजली कटते ही अकबरनगर में घुप्प अंधेरा होने पर फोर्स पथराव करने वालों पर अंकुश लगा पाई। बिजली करीब शाम 7ः45 बजे तक ढाई घंटे बंद रही। पुलिस ने फिर बैरिकेडिंग करके अकबरनगर के घरों से सड़क पर आने वालों का आवागमन रोका। एलडीए टीम ने रविवार सुबह अदालत के आदेश पर तीन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को तोड़ा।

इनमें दो सकरी गली में थे तो एक मुख्य सड़क पर। सकरी गली के व्यावसायिक प्रतिष्ठान को तोड़ने के दौरान ही बवाल हुआ। हालांकि, अकबरनगर के दोनों तरफ की बस्ती में रविवार सुबह से ही तनाव था। दरअसल, इमरान राजा के परिवार को घर खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था।

इस अल्टीमेटम से नाराज 200 महिलाओं ने इमरान के घर के सामने डेरा डालकर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया था। इमरान बस्ती के घरों व दुकानों को बचाने के लिए अदालत में पैरवी कर रहे हैं। दोबारा टीमें जब इमरान के घर पहुंचीं तो महिलाओं को देख करके लौट गई थीं।