अभिषेक बच्चन का गाना 'मचा-मचा रे' रिलीज
मुंबई, 25 मार्च अभिषेक बच्चन की फिल्म;दसवीं के ट्रेलर ने आते साथ ही धमाल मचा दिया। लोगों के दिलों में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ गई है।

मुंबई, 25 मार्च अभिषेक बच्चन की फिल्म;दसवीं; के ट्रेलर ने आते साथ ही धमाल मचा दिया। लोगों
के दिलों में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ गई है
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन बिलकुल देसी और अलग
अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन गंगा राम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं।
ट्रेलर सामने
आने के बाद अब फिल्म दसवीं का पहला गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने का टाइटल है
;मचा-मचा रे;। जिसमें
जूनियर बच्चन का देसी स्वैग देखने को मिल रहा है। गाने में उनके स्टेप्स हो या फिर उनका अंदाज देखते बन
रहा है।
इस गाने की शुरुआत होती है अभिषेक बच्चन की स्वैग वॉक से। जिसके बाद आकर वह सीधा सिंहासन पर बैठ
जाते हैं और जेल के कैदी सिंहासन को उठाकर डांस करना शुरू कर देते हैं।
गाने में अभिषेक बच्चन के डांस मूव्स
काफी शानदार लग रहे हैं। सिर पर पगड़ी पहने कुर्ता-पायजामा में अभिषेक का देसी स्वैग देखते ही बन रहा है।
कभी वह अपनी मुछों को ताव दे रहे हैं, तो कभी रैप करते हुए अपना स्वैग दिखा रहे हैं। यामी गौतम की जेल में
कैदी बनकर रह रहे अभिषेक बच्चन अन्य कैदियों के साथ मिलकर अपनी नेतागिरी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। ये
गाना फिल्म की वाइब्स और एंटरटेनमेंट को परफेक्ट कैप्चर करता हुआ दिखाई दे रहा है।
दसवीं के मजेदार गाने;मचा-मचा रे को सिंगर मीका सिंह, दिव्या कुमार, सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है, जो
इससे पहले कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं।
गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने मिलकर कम्पोज किया है और इस
गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इस देसी गाने में एक फंकी रैप डाला गया है।
जिसे मेलो डी ने
अपनी आवाज दी है। कुछ समय पहले ही रिलीज हुए इस गाने को अब तक 1 लाख 39 हजार से अधिक व्यूज
मिल चुके हैं।
दसवीं के पहले गाने में ही अभिषेक बच्चन का वर्सेटाइल अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म एक अनपढ़, भ्रष्ट और आडंबरपूर्ण नेता की कहानी बताती है जो जेल में फंसने
के बाद एजुकेशन के महत्व के बारे में समझ पाता है।
अभिषेक बच्चन के अलावा इस फिल्म में निमृत कौर और
यामी गौतम अहम भूमिका में हैं। निमृत कौर जहां फिल्म में अभिषेक बच्चन की पत्नी की भूमिका में हैं, तो वही
यामी गौतम पुलिस की भूमिका में हैं, जो अभिषेक की क्लास लगाती और जबरदस्त हरियाणवी बोलती हुई नजर
आ रही हैं।
इस फिल्म को दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं और
तुषार जलोटा द्वारा फिल्म का निर्देशन किया गया है। ये फिल्म जियो सिनेमा एंड नेटफ्लिक्स पर 7 अप्रैल 2022
को रिलीज हो रही है।