बाइक सवार अधेड़ को मारी टक्कर

बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई।

बाइक सवार अधेड़ को मारी टक्कर

बाइक सवार अधेड़ को मारी टक्कर

बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई। जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भदस्याना निवासी नूरमोहम्मद पुत्र अब्दुल रशीद 45 वर्ष बाईक पर सवार होकर गांव जा रहा था। गांव हाजीपुर रजवाहे के निकट नूरमोहम्मद बाइक पर सड़क किनारे खड़ा हो गया। तभी पीछे तेज रफ्तार बाइक सवार ने नूरमोहम्मद को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायल की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।


हायर सेंटर उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत


हायर सेंटर के लिए ले जाते समय घायल की रास्ते में मौत हो गई। मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। चालक की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है।