अमृतपुरम व जगत मार्केट में रेहड़ी ठेलियाँ वालो ने रोड पर अवैध क़ब्ज़ा

ग्रेटर नोएडा, 11 मई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने व्यापारी को साथ में लेकर क्षेत्र का निरीक्षण किया।

अमृतपुरम व जगत मार्केट में रेहड़ी ठेलियाँ वालो ने रोड पर अवैध क़ब्ज़ा

ग्रेटर नोएडा, 11 मई ( ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण को
लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने व्यापारी को साथ में लेकर क्षेत्र का निरीक्षण


किया। जी-20 की मुहिम को सफल बनाने के लिए की गई थी बैठक। अमृतपुरम व जगत मार्केट में


रेहड़ी ठेलियाँ वालो ने रोड पर अवैध क़ब्ज़ा कर रखा है। जिससे राहगीरों को काफी ज्यादा समस्याओं
का सामना करना पड़ता है।


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्किल 5 के सीनियर मैनेजर विजय कुमार वाजपेई एवं सहायक प्रबंधक
मनोज चौधरी, अर्बन विभाग के मैनेजर दिनेश कुमार ने अमृतपुरम मार्केट (जगत फार्म) के


व्यापारियों के साथ मीटिंग की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों ने शहर मे लग रही
अवैध ठेलियों का मौके पर जाकर मुआयना किया। अमृतपुरम मार्केट और जगत फार्म में अवैध


ठेलियों व दुकानों के सामने दुकानदारों ने फुटपाथ पर तख़्त लगा रखे हैं। जिसकी वजह से बहुत
ज्यादा अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है।


अवैध अतिक्रमण से परेशान दुकानदार : समस्याओं की शिकायत जगत फार्म व अमृतपुरम मार्केट के
दुकानदारों ने अधिकारियों से की। जिसको उन्होंने संज्ञान में लिया और अवैध ठेलियों को हटाने के


निर्देश भी उन्होंने दिए। सभी दुकानदार इन अवैध ठेलियों से बहुत परेशान हैं। जिसकी वजह से
मार्केट मे जाम लगा रहता है। आने जाने में भी लोगों को असुविधा होती हैं। दुकानदारों का कहना है


कि प्राधिकरण कार्यवाही कर इन ठैलियों को हटवा देता है लेकिन अगले दिन फिर यह ठेलियाँ अवैध
कब्जा कर लेती हैं। इस मौके पर मनजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी, चाचा हिन्दुस्तानी, राजू बंसल, मुकेश


जैन, सुकेनदर यादव, रोताश सिंगल, गिराज, मीनाक्षी मित्तल, उमेश शर्मा, दीपक, मनोज सिंगल,
आदि लोग मौजूद रहे।