उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मंगलवार रात एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक की पेट में गोली लगने से मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मंगलवार रात एक वैवाहिक
कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक की पेट में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार
को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, लम्भुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवक को गंभीर
हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित करने पर सभी लोग
मौके से फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कादीपुरखुर्द के हेमंत मिश्रा (34) के रूप
में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, लंभुआ नगर पंचायत के अंतर्गत शिवनगर बेदुपारा कस्बे में मंगलवार रात पहुंची
बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान यह घटना घटी थी।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्रीराम पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों
से जानकारी जुटाई जा रही है।उन्होंने बताया कि पता चला है कि युवक को जिला अस्पताल लाने वाले लोग दो अलग-अलग कार से
आये थे और मेडिकल कालेज में शव को छोड़कर फरार हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि मामले में दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है।