*विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कर आगंतुकों को किया मंत्रमुग्ध

विद्यालय में आज पेरेंट्स फैसिलिटेटर मीटिंग कराई गई। जिसमें टीचर्स ने उनकी परीक्षा संबंधित समस्याओं का समाधान किया|

*विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कर आगंतुकों को किया मंत्रमुग्ध

सोनू कौशिक -आज का मुद्दा *

जांगीराबाद-जे0वी0जी इंटरनेशनल स्कूल जांगीराबाद के निकट चाँदौक दोराहा में आज दूसरे विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा चतुर्थ से आठवीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और सराहनीय प्रदर्शन कर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध किया| विद्यालय का दूसरा सत्र समापन की ओर कदम रखने जा रहा है, बच्चों की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ होने जा रही है। इसलिए विद्यालय में आज पेरेंट्स फैसिलिटेटर मीटिंग कराई गई। जिसमें टीचर्स ने उनकी परीक्षा संबंधित समस्याओं का समाधान किया|


साथ ही विद्यालय में आज तृतीय सत्र 2022- 23 के प्रवेश हेतु प्रथम प्रवेश परीक्षा संपन्न कराई गई| मंच संचालन आस्था गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार (रसायन विज्ञान) शिवकुमार जनता इंटर कॉलेज एवं सेवानिवृत्त बी सिंह (भौतिक विज्ञान) जनता पॉलिटेक्निक  महाविद्यालय द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया| 

शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी  सदस्यगण उपस्थित रहे। अभिभावकों ने बच्चों की काबिलियत देखकर सभी शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए गए सही फैसले हेतु स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। अंत में प्रधानाध्यापिका प्रिया माहेश्वरी ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद किया।