एमसीडी चुनाव के लिए लाई गई 70 पेटी शराब जब्त

नई दिल्ली, 21 नवंबर बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ ने 70 पेटी हरियाणा की शराब बरामद की है। इस शराब को हरियाणा से दिल्ली में एमसीडी चुनाव के दौरान खपाने के लिए लाया गया था।

एमसीडी चुनाव के लिए लाई गई 70 पेटी शराब जब्त

नई दिल्ली, 21 नवंबर (। बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ ने 70 पेटी हरियाणा की शराब
बरामद की है। इस शराब को हरियाणा से दिल्ली में एमसीडी चुनाव के दौरान खपाने के लिए लाया


गया था। डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा से सटी सीमा होने की वजह से बाहरी जिले में
अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम एमसीडी चुनावों को देखते हुए किए गये हैं। इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ


प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की टीम को अवैध शराब एवं हथियारों की तस्करी पर नकेल कसने के
लिए गठित की गई है। टीम एक एएसआई मनोज कुमार को शनिवार को सूचना मिली थी कि पूंठ


कलां से अमन विहार की तरफ अवैध शराब से भरा टेम्पो जाएगा। इस जानकारी के आधार पर टीम
ने देर रात छापा मारकर टेम्पो पकड़ लिया और चालक मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में विभिन्न प्रत्याशियों से सम्पर्क कर


खपाने की तैयारी में था। उसने बताया कि वह हर चुनाव में हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में
आपूर्ति करता था।