ऑपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत 03 गुमशुदा बच्चो को सकुशल परिजनों के किया सुपुर्द-

बुलंदशहर : जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे चलाये जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान, आपरेशन मुसकान, आपरेशन दीदी के तहत दिनांक 14.10.2023 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र में तीन बच्चे डरे,

ऑपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत 03 गुमशुदा बच्चो को सकुशल परिजनों के किया सुपुर्द-

बुलंदशहर : जनपद में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के नेतृत्व मे चलाये जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान, आपरेशन मुसकान, आपरेशन दीदी के तहत दिनांक 14.10.2023 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र में तीन बच्चे डरे, सहमें नजर आये जिनको थाने लाया गया व नाम पता पूछने पर तीनो ने जनपद हाथरस का होना बताया और तीनो के द्वारा अपनी मर्जी से बिना अपने घर बताये दिल्ली में मेला देखने जाने की बात बतायी तथा दिल्ली से चलते चलते बुलन्दशहर आने की बात कही।

एक बच्चे के हाथ पर उसका नाम व मो.नं0 गुदा हुआ दिखाई दिया। जिस पर सम्पर्क कर तीनो बच्चो के परिजनों की जानकारी की गई। तीनो बच्चे पिछले 8 दिवस से गुमशुदा थे। परिजनों को थाने पर बुलाकर बच्चो को उनके सुपुर्द किया गया। तीनो गुमशुदा बच्चो को उनके परिजनों को सुपुर्द करने पर परिजन व जनता के लोगो द्वारा सिकन्द्राबाद पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा गयी है।