सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में डॉक्टर चूस रहे मरीजों का खून जिम्मेदार बने अनजान।

सीतापुर।जहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री लगातार गरीब जनता को फ्री में दवाई उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं साथ ही निर्देश दे रहे हैं

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में डॉक्टर चूस रहे मरीजों का खून जिम्मेदार बने अनजान।

सीतापुर।जहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री लगातार गरीब जनता को फ्री में दवाई उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं साथ ही निर्देश दे रहे हैं की कोई भी जांच वह दवा बाहर से ना लिखी जाए समस्त जांचे स्वास्थ्य केन्द्र पर ही मरीज को निशुल्क उपलब्ध कराई जाए। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अपनी जेब को गर्म करने के लिए लगातार मरीज को बाहर की दवाएं व जांचें लिख रहे हैं।


   मामला मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है जहां पर संक्रमण क्षेत्र में जनता पर लगातार अपना कहर बरपा रहा है तो वहीं जनता पर डॉक्टर भी कहीं ना कहीं कहर बनकर टूट रहे हैं बता दें काफी समय से पेपरों की सुर्खियां बने इस अस्पताल में डॉक्टर बाहर की जांच और बाहर की ही दवा लिखते हैं।


   इस सम्बन्ध में कई बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०हरपाल सिंह से बात की जा चुकी है उन्होंने कई बार जांच एवं कार्यवाही का आश्वासन दिया मगर जांच ठंडे बस्ते में चली गई आज तक न जांच हुई ना ही कोई कार्यवाही?अब सवाल यह उठता है क्या इस मामले पर जनपद के जिला अधिकारी संज्ञान लेंगे कि नहीं यह समय के गर्भ में छुपा हुआ है,हालांकि इस बार भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरपाल सिंह ने जांच कार्यवाही का आश्वासन दिया है अब देखने वाली बात यह होगी कि जांचोपरान्त कार्यवाही होती है या यूं ही मरीजों पर डॉक्टर अपना कहर बरपाते  रहेंगे।