अनूपशहर गंगा हादसे में डूबे पांच लोगों में से आज मिला तीसरा शवः

अनूपशहर: अनूपशहर में कल एक ही परिवार के 5 लोग गंगा स्नान के दौरान डूब गए थे।जिसमें से दो लोगों मां व बेटे का शव कल ही मिल गये थे।

अनूपशहर गंगा हादसे में डूबे पांच लोगों में से आज मिला तीसरा शवः

अनूपशहर: अनूपशहर में कल एक ही परिवार के 5 लोग गंगा स्नान के दौरान डूब गए थे।जिसमें से दो लोगों मां व बेटे का शव कल ही मिल गये थे। 24 घंटे बीत जाने के बाद अभी एक महिला कल्पना का शव तलाशी के दौरान मिला है।

इस प्रकार अब पांच में से तीन लोगों के शव मिल चुके हैं।एक महिला सहित दो लापता लोगों  का कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

आपको यहां यह बता दें कि अनूपशहर में अलीगढ़ जिले से मुंडन संस्कार में शामिल होने आए एक ही परिवार के 5 लोग गंगा नदी में स्नान के दौरान डूब गए थे।

घटना कल सुबह 11:00 बजे की है इसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी। सभी लोग अलीगढ़ से आए हुए थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी।

रेस्क्यू करके एक महिला को बाहर निकाला गया उसकी इलाज के दौरान जाते समय मौत हो गई। एक युवक का शव और बरामद हो गया था।

24 घंटे बीत जाने के बाद भी एक महिला सहित दो अन्य लोगों की तलाश एनडीआरएफ व पीएससी फ्लड प्लाटून द्वारा तलाशी की जा रही है।

सीएम के आदेश के पर आज राजस्व राज्यमंत्री अनूप वाल्मीकि अनूपशहर पहुंचे हैं।  उन्होने पीड़ित  परिजनों से हादसे की जानकारी ली तथा मौके का भी दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया है।  एसपी आरए बजरंगबली चौरसिया, एडीएम विवेक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

मरने वाले दो गांव मिठ्ठौली थाना नौझील जिला मथुरा के हैं।एंव कल्पना गांव जलालपुर थाना पिसावा अलीगढ़ की हैं।
 दो लापता लोगों की तलाश है जारी


एसडीएम वीके गुप्ता ने बताया कि बचे हुए 2 लापता लोगों रवि, शशि  की तलाश के लिए तलाशी अभियान एनडीआरएफ व पीएसी फ्लड प्लाटून द्वारा चलाया जा रहा है।

आज एनडीआरएफ व पीएससी फ्लड प्लाटून टीम के द्वारा अनूपशहर से नरोरा की ओर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
 परिजनों का रोते रोते हैं बुरा हाल 


एक ही परिवार के 5 लोगों का गंगा नदी में गंगा स्नान के दौरान डूब जाने के लिए परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बचे हुए अन्य दो लापता लोग शशि व रवी  को जल्दी से जल्दी ढूंढा जाए।

मृतक रितिक उसकी मां नीरज का अंतिम संस्कार गांव मिठ्ठौली थाना नौझील जिला मथुरा में परिजनों द्वारा आज सुबह शोकाकुल माहौल में किया गया है।