कार में बैठकर ऑनलाइन चला रहे थे जालसाजी की कंपनी
नोएडा, 20 मई (सस्ती दरों पर टूर पैकेज, होटल दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के दो अभियुक्तों को थाना सेक्टर-113 पुलिस व साइबर हेल्प लाइन सेक्टर-108 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
नोएडा, 20 मई सस्ती दरों पर टूर पैकेज, होटल दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग
के दो अभियुक्तों को थाना सेक्टर-113 पुलिस व साइबर हेल्प लाइन सेक्टर-108 पुलिस ने गिरफ्तार
किया है। इनके कब्जे से तीन लैपटॉप, 5 मोबाइल, एक हुंडई आई-10 कार बरामद हुई है।
थाना सेक्टर-113 पुलिस ने हिमालयन कॉफी हाउस द्वितीय तल सेक्टर-77 से अखिल शर्मा उर्फ
वैंकेट पुत्र स्व0 प्रकाश शर्मा व अमन संदल पुत्र विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। यह दोनों
एजीआईपी हैसल कंपनी और बुक स्टे डॉट कॉम नाम से एक वेबसाइट बनाई थी जिसमें यह टूर
एजेंट और कॉरपोरेट टूर लेने वाले लोगों से संपर्क कर सस्ती दरों पर टूर पैकेज व होटल में रूकने,
खाने व ट्रांसपोर्ट सर्विस दिलाने के नाम पर एडवांस ले लेते थे। जब कोई कॉरपोरेट सेक्टर से ज्यादा
लोगों की बुकिंग आती थी तो यह गैंग 5 से 10 लाख की एडवांस बुकिंग ले लेता था।
वहीं एजेंट व कस्टमर को होटल का नाम दे देते थे। इसके एवज में 10 से 20 हजार रू0 भेज दिए
जाते थे। जब कस्टमर होटल पर पहुंचता था तब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलता था।
इन दोनों ने गुजरात, मुंबई आदि के लोगों को गोवा व हिमाचल में पैकेज देने का झांसा देकर अपने
जाल में फंसाया। यह दोनों अपनी कार में बैठकर घूमते-फिरते हुए जालसाजी की घटनाओं को अंजाम
देते थे जिससे इनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाती थी।