खो नदी मे एक महिला के कूदने की खबर से इलाके मे हड़कम मच गया

शेरकोट : खो नदी मे एक महिला के कूदने की खबर से इलाके मे हड़कम मच गया महिला के खो नदी मे डूबने की खबर पर शेरकोट इंपेक्टर किरन पाल सिंह मोके पर पहुँचे और निजी गोताखोर व पीएसी के जवानो द्वारा खो नदी मे डूबी महिला की तालाश शुरु करवा दी

खो नदी मे एक महिला के कूदने की खबर से इलाके मे हड़कम मच गया

आज का मुद्दा संवाददाता, शादाब अली राणा

शेरकोट : खो नदी मे एक महिला के कूदने की खबर से इलाके मे हड़कम मच गया महिला के खो नदी मे डूबने की खबर पर शेरकोट इंपेक्टर किरन पाल सिंह मोके पर पहुँचे और निजी गोताखोर व पीएसी के जवानो द्वारा खो नदी मे डूबी महिला की तालाश शुरु करवा दी 


बताया जा रहा है की शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव मंधोरा की रहने वाली पूनम उम्र करीब 35 की शादी मिर्जापुर के सचिन के साथ हुई थी पूनम के तीन बच्चे है  जिसमे 2 बेटे और एक बेटी है पूनम के परिजनों का आरोप है की पूनम का पति सचिन अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसको तंग करता था आए दिन झगड़ा होता था इसी से नाराज पूनम बुधवार को घर से लापता हो गई थी जिसकी शेरकोट थाने मे गुमशुदी दर्ज कराई गई थी बताया जा रहा है की बीती रात शेरकोट पुलिस को सूचना मिली की शेरकोट पुराने पुल से किसी महिला ने खो नदी मे छलांग लगा दी है 

पुलिस आनन - फानन मे मोके पर पहुंची और महिला की तालाश शुरु करदी उधर सुबहे होते ही । तहसीलदार धामपुर जयेंद्र सिंह मोके पर पहुँचे और नदी मे डूबी महिला के परिजनों से जानकरी ली आपको बता दे की सुबह से ही पीएसी की जवान मोटर वोट के जरिए खो नदी मे महिला की तालाश कर रहे है। डूबने वाली महिला के तीन बच्चे है जिनका रो रो कर बुरा हाल है।