गर्मी में इंसानियत का दिया गया पैगाम कुरैशी फाउंडेशन की और से

स्योहारा : स्योहारा की जानिब से भीषण गर्मी को देखते हुए राहिगीरों को शरबत पिलाया गया,शरबत पीकर लोगो ने दी लाखो दुआए,वही लोगो को मिली गर्मी से कुछ राहत,

गर्मी में इंसानियत का दिया गया पैगाम कुरैशी फाउंडेशन की और से

स्योहारा : स्योहारा की जानिब से भीषण गर्मी को देखते हुए राहिगीरों को शरबत पिलाया गया,शरबत पीकर लोगो ने दी लाखो दुआए,वही लोगो को मिली गर्मी से कुछ राहत,

इस कार्य को बिना भेदभाव के लिया गया, गंगा जमुना तहजीब को फिर याद दिलाया गया, इस कार्यकर्म में कुरैशी फाउंडेशन स्योहारा के संरक्षक फहीम अहमद दूरदर्शन टी वी चैनल दिल्ली वही संस्था के अध्यक्ष जुबैर कुरैशी, तौसीफ अहमद, मोहम्मद शादाब, हाजी

अय्यूब कुरैशी, शकील अहमद, डॉ लईक अहमद कुरेशी, मो समीर, मो अब्बास, मो जीशान, शाहरुख क़ुरैशी, कामिल चौधरी, मो गौहर, मो फरहान, सन्नू आदि सैकड़ों युवाओं ने वाहन को रोक  आकर लोगो को ठंडा शरबत पिलवाया, वही अध्यक्ष  ने कहा ऐसे ही

कुरेशी फाउंडेशन स्योहारा की और से हमेशा आवाम के लिए खिदमत हाजिर होकर इस वर्ष की तरह हर वर्ष हमेशा कार्यकर्म करते रहेंगे।