घर में लेटे युवक को गांव निवासी दूसरे समुदाय के युवक ने मारी गोली

अनूपशहर:अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरोरा में घर में लेटे युवक को गांव निवासी दूसरे समुदाय के युवक द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है। अनूप शहर कोतवाली मे घायल पुरुषोत्तम के बेटे उत्तम ने तहरीर देते हुए बताया कि ताजिया वाले दिन शाम को करीब 7:00 बजे पुरुषोत्तम अपने घर के मेन गेट पर खड़ा हुआ

घर में लेटे युवक को गांव निवासी दूसरे समुदाय के युवक ने मारी गोली

अनूपशहर:अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरोरा में घर में लेटे युवक को गांव निवासी दूसरे समुदाय के युवक द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है। अनूप शहर कोतवाली मे घायल पुरुषोत्तम के बेटे उत्तम ने तहरीर देते हुए

बताया कि ताजिया वाले दिन शाम को करीब 7:00 बजे पुरुषोत्तम अपने घर के मेन गेट पर खड़ा हुआ था तभी गांव के फय्याज पुत्र मुमताज,फहीम पुत्र अख्तर, जावेद पुत्र काले खा, आंशू पुत्र इलियास,ताजुद्दीन पुत्र अममुनुद्दीन  शराब पीकर गाली गलौज व शोर-शराबा करने लगे,जिस पर मेरे पिता द्वारा मना किया गया था,

किंतु उक्त लोग भुतगने की धमकी देकर चले गए। इसकी शिकायत मेरे पिता द्वारा उक्त लोगों के घर पर दी गई थी। यह लोग मेरे परिवार से राजनीतिक द्वेष भी मानते हैं। इसी बात से क्षुब्ध होकर कल 13 अगस्त की रात्रि करीब 10:00 बजे रंजिशन फैय्याज पुत्र मुमताज हाथ में कट्टा लेकर फहीम पुत्र अख्तर हाथ में लाइसेंसी

बंदूक लेकर, जावेद पुत्र काले खा हाथ में कट्टा लेकर आंसू पुत्र इलियास ताजुद्दीन पुत्र मुद्दीन सभी के हाथों में अवैध हथियार के साथ एक राय होकर  योजनाबद्ध तरीके से घर में घुस आए। प्रार्थी के पिता बरामदे में चारपाई पर लेटे हुए थे, तभी वह लोग मेरे पिता पुरुषोत्तम को गाली देने लगे। पिता ने मना किया तो उक्त लोगों

ने मेरे पिता के सीने पर लात मारी फिर फैयाज ने हाथ में लिए कट्टे से मेरे पिता के सिर पर गोली मार दी। जिस पर मेरे पिता बेहोश हो गए। इसके पश्चात घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

घायल पुरुषोत्तम को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
 बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण 


जिला पंचायत सदस्य ओमकार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंच ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। एसडीएम अनूपशहर वी के गुप्ता सीओ अनूप शहर अन्विता उपाध्याय, तहसीलदार  बीवी वर्मा,कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा को ग्रामीणों द्वारा अपनी मांग से अवगत करा दिया गया। सभी प्रशासनिक

व पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग को पूरी करने का आश्वासन दिया।कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि पांच नामजद में से तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य दो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।