चलती कार में आग लगी

नोएडा, 23 जुलाई ( सेक्टर-63 ए के पास एफएनजी रोड पर रविवार सुबह चलती कार में आग लग गई। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पाया।

चलती कार में आग लगी

नोएडा, 23 जुलाई  सेक्टर-63 ए के पास एफएनजी रोड पर रविवार सुबह चलती कार में
आग लग गई। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब


30 मिनट में आग पर काबू पाया। गढ़मुक्तेश्वर निवासी मोहम्मद ताहिर सर्विस के लिए कार को सेक्टर-
63 स्थित शोरूम पर लाए थे।

सर्विस चेकिंग के लिए जब वह गाड़ी को ट्रायल के लिए ले जा रहे थे,
तभी तकनीकी कमी से कार में आग लग गई।

इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर
ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया

और क्रेन के माध्यम से उसे सड़क के किनारे करवा
दिया गया। घटना का 18 सेकंड का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें अग्निशमनकर्मी आग को


फायर ब्रिगेड की मदद से बुझा रहे हैं। कार से निकलने वाला धुआं दूर से दिखाई पड़ रहा है। घटनास्थल
पर भीड़ जमा है। इस दौरान सेक्टर-63 थाने की टीम भी वीडियो में दिख रही है। जिस साइड में कार में


आग लगी है,उसके दूसरी तरफ यातायात सामान्य है। इस दौरान एक तरफ अल्प समय के लिए
यातायात भी बाधित हुआ। पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई। गनीमत रही कि जिस


समय कार में आग लगी उसकी गति ज्यादा नहीं थी और चालक बाहर निकलने में सफल रहा।