जन-कल्याणकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश

उ0प्र0 पावर कारपोरेशन ने बताया कि सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।

जन-कल्याणकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश

डाॅ0 आशीष कुमार गोयल(IAS) अध्यक्ष उ0प्र0 पावर कारपोरेशन ने बताया कि सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। वर्तमान में लागू रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम से न केवल उपभोक्ताओं को 24x7 गुणात्मक निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी वहीं वितरण कम्पनियों को आत्मनिर्भर बनाने आदि महत्वपूर्ण कार्य किये जायेंगे। उन्होंने बताया औसत विद्युत आपूर्ति मूल्य एवं औसत राजस्व प्राप्ति के गेप को शून्य किया जाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। अध्यक्ष उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 ने यह बात होटल गोल्डन तुली, वसुन्धरा, गाजियाबाद के सभागार में रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम, एकमुश्त समाधान योजना, राजस्व वसूली एवं अन्य वाणिज्यिक बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये कही। बैठक में गाजियाबाद क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता सहित सभी अधिशासी अभियन्ताओं ने प्रतिभाग किया। 

उन्होंने कहा यह योजना केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के महत्वकांक्षी योजना है। योजना को हर हाल में निर्धारित समयावधि में पूरा किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि योजना के क्रियान्वयन में हिला-हवाली किसी भी दशा में बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये ताकि राज्य के लोगों को योजना का लाभ समय पर मिल सके।

बैठक में अध्यक्ष उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं को सही बिल हर हाल में प्रत्येक माह के  बीस तारीख तक निर्गत कर दिया जाये। उन्होंने कहा आई0डी0एफ0 से सम्बन्धित प्रकरणों को चैक कराकर शत्प्रतिशत बिलिंग सुनिश्चित की जाये। उन्होंने मीटर रीडिंग एवं बिलिंग में सुधार कर राजस्व वसूली बढ़ाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा बिजनेस प्लान के अन्तर्गत विभिन्न मदों में कराये जाने वाले कार्यो को शीघ्र पूरा किया जाये। अध्यक्ष उ0प्र0 पावर कारपोरेशन ने कहा कि राजस्व वसूली में वृद्धि से उपभोक्ताओं से सम्बन्धि योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर रूप से किया जा सकेगा। योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयेगी और विद्युत तंत्र को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि योजना 31 दिसम्बर 2023 तक लागू है आज ही पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठायें।

बैठक में श्रीमती चैत्रा वी.(IAS) प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 ने अध्यक्ष महोदय को आश्वासन दिया कि राजस्व वसूली के सभी लक्ष्य हर हाल में प्राप्त किये जायेंगे। उन्होंने बैठक में बताया कि डिस्काॅम के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में राजस्व में निरन्तर साकारात्मक वृद्धि दर्ज की जा रही है। बैठक में उन्होंने कहा राजस्व में भी गतवर्ष के सापेक्ष माह दिसम्बर में  76.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है और राजस्व 683.15 करोड़ रु0 रहा है। जबकि दिसम्बर 2022 में राजस्व संग्रह 386.47 करोड़ रु0 रहा था। राजस्व में साकारात्मक  वृद्धि के पीछे डिस्काॅम द्वारा किये गये सार्थक प्रयास मुख्य कारक रहे है। 

बैठक में श्री स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक(वित्त), श्री नीरज स्वरूप मुख्य अभियन्ता गाजियाबाद क्षेत्र, गाजियाबाद आदि अधिकारी एवं अधिकारीकगण उपस्थित रहे।