ठंड को देखते हुए रैन बसेरे में व्यवस्था की पड़ताल करने पहुंचे एसडीम

बुलंदशहर : स्याना कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए एसडीएम गजेंद्र सिंह ने रेन बसेरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका व नगर पंचायत को 11 सेक्टरों में बांट दिया गया है।

ठंड को देखते हुए रैन बसेरे में व्यवस्था की पड़ताल करने पहुंचे एसडीम

ठंड को देखते हुए रैन बसेरे में व्यवस्था की पड़ताल करने पहुंचे एसडीम

बुलंदशहर : स्याना कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए एसडीएम गजेंद्र सिंह ने रेन बसेरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका व नगर पंचायत को 11 सेक्टरों में बांट दिया गया है। ठंड से लोगों को बचाने के लिए रेन बसेरों की व्यवस्था की गई है। गर्म कपड़ों के साथ हीटर की व्यवस्था भी की गई है। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत व नगरपालिकाओं में टीमें काम कर रही है। जिसकी मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है। कोई भी व्यक्ति कड़कड़ाती  ठंड में खुले आसमान के नीचे ना सो उसको लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

समय-समय पर रेन बसेरों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया जा रहा है। एसडीएम ने बताया की लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। रैन बसेरे में सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कर्मचारी समय-समय पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते रहें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर पालिका व नगर पंचायत द्वारा की गई

व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए साथ ही एसडीएम ने बताया कि नगर पालिका परिषद स्याना द्वारा विकलांगों के लिए भी रैन बसेरे की अलग से व्यवस्था की गई है।