डायवर्जन प्लान पढ़कर ही घर से निकलें
नोएडा, 17 मार्च ( रविवार को नोएडा में पर्यावरण का प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए एचसीएल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
नोएडा, 17 मार्च । रविवार को नोएडा में पर्यावरण का प्रति युवाओं को जागरूक करने के
लिए एचसीएल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस
कार्यक्रम के दौरान रविवार 19 मार्च 2023 की सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे तक काफी रूट
प्रभावित होंगे।
नोएडा के डीएलएफ पार्किंग सेक्टर-18 से लेकर अन्य स्थानों पर रूट डायवर्जन लागू
होगा।
इस दौरान अगर किसी को कोई परेशानी हो तो 9971009001 नंबर पर कॉल कर सकता है।
नोएडा के यह 12 रूट डायवर्ट होंगे।
नोएडा के यह रूट होंगे डायवर्ट
चिल्ला रेड लाईट,
डीएनडी की ओर से आकर फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड होकर जाने
वाला यातायात एक्सप्रेसवे पर गंदानाला से आगे बाएं मुडकर सेक्टर-37 से सेक्टर-71 होकर गन्तव्य
की ओर जा सकेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर एलीवेटेड होकर जाने वाला
यातायात महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37, सिटी सैन्टर और सेक्टर-71 होकर गन्तव्य की ओर
जा सकेगा।
कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा होकर एलीवेटेड से जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज तिराहा से बाएं मुडकर
एलीवेटेड के नीचे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
एनटीपीसी से एलीवेटेड चढकर सेक्टर-60 की ओर जाने वाला यातायात एलीवेटेड के नीचे होकर
गिझौड चौक से सेक्टर-57 और होशियारपुर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
सेक्टर-57,58 और 59 की ओर से शॉपरिक्स तिराहा से बाएं मुडकर सेक्टर-60 होकर जाने वाला
यातायात एलीवेटेड के नीचे बने यू-टर्न से गिझौड चौक से होशियारपुर होकर गन्तव्य की ओर जा
सकेगा।
एनएच-24 और सेक्टर-62 की ओर से सेक्टर-60 होकर एलीवेटेड से जाने वाला यातायात सैक्टर
60 अण्डरपास से सैक्टर 71 होते हुए सिटी सेंटर और सेक्टर-37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
डीएस ग्रुप, सेक्टर-70 की ओर से आकर एलीवेटेड होकर सेक्टर-18 की ओर आने वाला
यातायात सेक्टर-67, सेक्टर-60 से बाएं मुडकर सेक्टर-71, सिटी सेन्टर, सेक्टर-37 होकर गन्तव्य की
ओर जा सकेगा।
सेक्टर-71 की ओर से आकर एलीवेटेड होकर सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात सर्विस रोड
से एलीवेटेड के नीचे होकर गिझौड चौक से बांये या दाहिने मुडकर होशियारपुर या सेक्टर-57 होकर
गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
सेक्टर-31 और 25 चौक से एलीवेटेड चढकर सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात एलीवेटेड
के नीचे से होकर निठारी चौकी तिराहा से बांये मुडकर शशिचौक से सेक्टर-37 होकर गन्तव्य की ओर
जा सकेगा।
शशिचौक, सेक्टर-31 और 36 चौक से निठारी चौकी तिराहा से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला
यातायात शशिचौक से सेक्टर-37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
डीपीएस सेक्टर-28 की ओर से आकर सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात ब्रहमपुत्र मार्किट
सेक्टर-29 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
सेक्टर-37 से होकर जीआईपी के सामने से फिल्मसिटी की ओर जाने वाला यातायात अटटा
मार्किट होकर रजनीगंधा चौक से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।