दादरी का लाल बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर

ग्रेटर नोएडा, जिले के युवा शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। सुमित बैसला (सूर्यकांत सिंह) का एसएससी सीजीएल-2022 में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने पर जिले का नाम रोशन हुआ है।

दादरी का लाल बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर

ग्रेटर नोएडा, जिले के युवा शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
सुमित बैसला (सूर्यकांत सिंह) का एसएससी सीजीएल-2022 में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर


चयन होने पर जिले का नाम रोशन हुआ है। लग्न और मेहनत करके शिक्षा पढ़ने वालों की वजह से


पूरे समाज का नाम रोशन किया है। आज बीडीसी मनीष भाटी ने पकड़ी और नोटों की माला पहना
कर उन्हें बधाई दी।


इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुए सुमित बैसला भूड़िया गांव निवासी बाबूराम के पुत्र हैं।
काफी सालों से वह अपने परिवार के साथ दादरी में रह रहे है। आज उनके निवास पर बधाईया देने


के लिए मनीष भाटी पहुँचे। मनीष भाटी ने सुमित बैंसला को पगड़ी, नोटों की माला पहनाकर और
मिठाई खिलाकर स्वागत किया।


घर की जिम्मेदारी संभालते हुए की तैयारियां

मनीष भाटी बी.डी.सी.(कठेहरा) ने बताया कि सूर्याकांत बेंसला युवाओं के प्रेरणास्रोत बने है। आस-पास


के ग्रामीणों के बच्चो को भी उनसे सिख लेनी चाहिए। लग्न से मेहनत करके शिक्षा पढ़ने वालों की
वजह से पूरे समाज का नाम रोशन किया है।


लगभग 6 साल की कठिन मेहनत, 2010 में शादी के बाद भी पढ़ाई जारी रखी। 2016 में उनके
पिताजी का निधन हो गया था। जिसके बाद परिवार की की जिम्मदारियों के कारण प्राईवेट जॉब के


साथ और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हुए घर की जिम्मेदारी और साथ ही अपनी तैयारी भी जारी रखी।
लम्बे संघर्ष, विषम परिस्थिति में भी हौसला और मेहनत को नहीं छोड़ा और अंतत: ये मुक़ाम हासिल


किया। इस मौके पर मनीष भाटी बी.डी.सी.(कठेहरा), सतेंद्र तोंगड (भाजपा नेता), अरुण भाटी,


डा.तरुण भाटी, विक्की भाटी, प्रशांत भाटी और समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।