दादरी नगर पालिका कर रही है लोगो की समस्याओं का निवारण समाजसेवी महेश शर्मा के प्रयासों से हुआ।
दादरी निवासी समाजसेवी महेश शर्मा के अथक प्रयासों से दादरी नगरपालिक ने दादरी में काम करवाये दादरी के 24 फुटा रोड तुलसी विहार कॉलोनी शिव मंदिर की दो समस्याएं कुछ दिन पहले नगरपालिका को अवगत कराया था

हितेश कौशिक
ग्रेटर नोएडा
दादरी निवासी समाजसेवी महेश शर्मा के अथक प्रयासों से दादरी नगरपालिक ने दादरी में काम करवाये दादरी के 24 फुटा रोड तुलसी विहार कॉलोनी शिव मंदिर की दो समस्याएं कुछ दिन पहले नगरपालिका को अवगत कराया था
एक मंदिर के बाहर रखी डस्टबिन खाली नहीं होती थी
दूसरा मंदिर के अंदर लगा हैंड पंप पानी नहीं देता था
नगर पालिका ने दोनों समस्याओं का निदान कर दिया है अब मंदिर के बाहर रखी डस्टबिन समय पर खाली होती हैं और मंदिर के अंदर लगा हैंडपंप बहुत ही आसानी से पानी दे रहा है ।
महेश शर्मा समाज सेवी ने नगरपालिका कर्मचारियों का किया बहुत-बहुत आभार धन्यवाद दिया।