स्वीप एक्टिविटी के तहत चलाए गए विभिन्न अभियानों से प्राप्त हुए 2.50 लाख पत्र एवं सुझाव
प्रेस विज्ञप्ति
*स्वीप एक्टिविटी के तहत चलाए गए विभिन्न अभियानों से प्राप्त हुए 2.50 लाख पत्र एवं सुझाव*
*डीईओ सेल्वा कुमारी जे ने भारत निर्वाचन आयोग को भेजे सुझाव एवं पत्र*
*स्वीप अभियान के तहत डियर चुनाव आयोग के नाम से प्राप्त हुए 2.50 लाख सुझाव एवं पत्र*
*स्वीप अभियान से प्राप्त सुझावों को भेजा गया भारत निर्वाचन आयोग*
अलीगढ़ 18 जनवरी (सू0वि0) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में व्यापक स्तर पर स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि लोकतंत्र के उत्सव में लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करें, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता के लिए बड़े पैमाने पर भिन्न-भिन्न क्रियाकलाप आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की जितनी अधिक भागीदारी सुनिश्चित होती है, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होता है।
डीईओ सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि जनपद स्तर पर स्वीप एक्टिविटी के तहत डियर चुनाव आयोग नाम से एक पहल की गई, जिसके तहत जनपद भर के मतदाताओं की शतप्रतिशत मतदान में भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए स्लोगन, पोस्टर, रंगोली, मेहंदी, भाषण, चुनावी पाठशाला, जागरूकता रैलियां, मोटरसाइकिल एवं साइकिल रैली, मशाल जुलूस, चुनावी चर्चा, ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, संगोष्ठी एवं सेल्फी प्वाइंट, मतदाता कैम्प, कार्टून प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, कविता लेखन, पत्र लेखन एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता लाने के लिए पूरे जनपद भर से ढाई लाख से ज्यादा पत्र एवं सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिन्हें भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया है।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे की विशेष पहल पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कई बड़े अभियान संचालित किए गए। जिसमें मशाल जलूस सबसे अहम रहा। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं, गांवों में वोटर लिटरेसी क्लब एवं स्कूलों में मतदाता पाठशाला का आयोजन करते हुए ग्रामीणों के मध्य गांवों में चौपाल के माध्यम से वयस्क मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लगभग 1.40 लाख नए वोटर्स बनाए गए, जिसमें पुरुषों से कहीं अधिक महिला मतदाताओं को जोड़ा गया। मुख्य विकास अधिकारी ने विश्वास जताया कि जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के नेतृत्व में 10 फरवरी को आयोजित होने वाले मतदान के दौरान वोट प्रतिशत पिछले कई चुनावों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करेगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल, समस्त एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार उपस्थित रहे।
---------------