अनूपशहर में पृथ्वीराज जयंती के उपलक्ष में विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन: सर्व समाज के लोग रहे उपस्थित

अनूपशहर में पृथ्वीराज जयंती के उपलक्ष में विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन: सर्व समाज के लोग रहे उपस्थित

पोषित कुमार (आज का मुद्दा)
अनुपशहर: अनूपशहर के सरस्वती विद्या मंदिर में पृथ्वीराज चौहान की 856 वी जयंती मनाई गई। इस दौरान एक विचार गोष्ठी का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया।

यह कार्यक्रम अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के बैनर तले हुआ। जिसमें सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन भगवान सिंह चौहान, विनेश चौहान सूर्य प्रकाश सिंह, प्रेमपाल सिंह द्वारा किया गया तथा सभा की अध्यक्षता मदन पाल सिंह द्वारा की गई।

संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन रोहताश सिंह चौहान द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा अनिल शिशोदिया, जिला उपाध्यक्ष भाजपा विकास चौहान, पूर्व चेयरमैन अनूपशहर डॉक्टर सुधीर कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर सुनील सिंह रहे।कार्यक्रम के दौरान सभा में उपस्थित वक्ताओं द्वारा पृथ्वीराज चौहान के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सुधीर अग्रवाल ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान महान योद्धा थे।

जिनका नाम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। वक्ता शीशपाल सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को महाराज पृथ्वीराज सिंह चौहान द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना है एवं इसके साथ ही उनके जीवन चरित्र का अनुसरण करना है।

संचालक रोहताश सिंह चौहान ने अंतिम हिंदू सम्राट वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा की जब आताताई हम पर लगातार हमले कर रहे थे तो आज हमे आवश्यकता है कि हम संगठित हो जाएं और संगठित होकर इन लोगो को भारत में प्रवेश न करने दें अतः भूतकाल की इन परिस्थितियों से हमने यह सीख ली है कि आज उस समय की पूर्ण आवृत्ति ना हो हम हिंदुत्व के लिए सब संगठित रहें।

इस दौरान विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि प्रत्येक गांव के रोड बॉर्डर पर महापुरुषो के फोटो नहीं होने चाहिए। क्योंकि महापुरुष पर सर्व समाज का अधिकार होता है।

इस दौरान कार्यक्रम में कुंवर पाल सिंह, सोहनपाल, अनुराग राघव, प्रवीण कुमार,सिंह राज,प्रेमपाल सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, राम अवतार शर्मा, संजय शर्मा, अभय गर्ग,भूपेंद्र रावल, हिटलर सिंह, भानु प्रताप सिंह, अंकुर राणा, नत्थू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।