दीपावली पर्व पर पुलिस-प्रशासन की सामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
स्याना : दीपावली पर्व पर सुरक्षा को लेकर कोतवाली परिसर में एसडीएम प्रियंका गोयल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
स्याना : दीपावली पर्व पर सुरक्षा को लेकर कोतवाली परिसर में एसडीएम प्रियंका गोयल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बुधवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि दीपावली पर्व पर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की नगर क्षेत्र के सामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। कहा कि पर्व के दौरान शांति भंग करने वाले व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि तत्काल ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। वहीं एसडीएम प्रियंका गोयल ने कहा कि आतिशबाजी प्रतिबंधित है। अगर किसी के द्वारा भेजते हुए पकड़ा जाता है तो उसे पर मुकदमा पंजीकृत कर कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दीपावली पर्व पर नगर के बाजारों में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष संजय कश्यप, सभासद नितिन सिंघल, व्यापारी नेता संदीप अग्रवाल, कृष्णकांत शर्मा व अंकुर त्यागी आदि मौजूद रहे।
स्याना कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में मौजूद एसडीएम प्रियंका गोयल।