दुबई पहुंचने पर जोकोविच का गर्मजोशी से स्वागत
दुबई, 18 फरवरी । कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण आस्ट्रेलिया ओपन नहीं खेल सके सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का दुबई पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया और वह दुबई एक्सपो में भी गए।

दुबई, 18 फरवरी कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण आस्ट्रेलिया ओपन नहीं खेल सके सर्बिया के
टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का दुबई पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया और वह दुबई एक्सपो में भी
गए।
जोकोविच यहां ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप खेलने आये हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार को फिर टेनिस कोर्ट पर लौटने से काफी रोमांचित हूं। जो कुछ हुआ उसके बाद मुझे टेनिस
की कमी बहुत खली।’’
दुबई में प्रवेश के लिये कोरोना का टीका लगवाने की शर्त नहीं है। यहां टेनिस टूर्नामेंट अगले सप्ताह से शुरू हो
रहा है।
जोकोविच ने एक्सपो 2020 में सर्बिया के पवेलियन का भी दौरा किया और प्रशंसकों के साथ सेल्फी खिंचवाई।
पवेलियन में उनकी चैरिटी नोवाक जोकोविच फाउंडेशन के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। यह
फाउंडेशन सर्बिया में बाल शिक्षा के लिये काम करता है।