बहराइच भाजपा विधायक के घर में घुसा शैलेंद्र निकला इमरान
_इमरान के पास मिली तीन आईडी, पुलिस ने केस दर्ज कर भेजा जेल_
_दिलशाद अहमद - आज का मुद्दा
बहराइच, महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के शहर स्थित आवास पर शैलेंद्र कुमार के नाम का एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया। लेकिन जांच के दौरान वह मोहम्मद इरफान मिला। पुलिस और एलआईयू ने पूछताछ के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
वहीं इस मामले से हड़कंप मच गया है। नगर कोतवाली के मोहल्ला काजीपुरा में महसी के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह सपरिवार रहते हैं। कोतवाली नगर में प्रभात भवन कल्याणनगर काजीपुरा निवासी शेषमणि मिश्रा ने तहरीर दी। बताया कि बीती 26 मई की शाम एक व्यक्ति महसी से बीजेपी विधायक सरेश्वर सिंह के काजीपुरा स्थित आवास में घुस गया।
पुलिस और एलआइयू टीम ने जब उससे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम नवरंगपुरवा भगवानपुर हरदी निवासी शैलेंद्र कुमार बताया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास तीन आइडी हरदीगौरा निवासी मोहम्मद इरफान, शैलेंद्र अलग-अलग नामों की मिली। पूछताछ पर विधायक के सपरिवार गोरखपुर जाने की भी बात बताई।
जबकि उसका असली नाम हरदी गौरा पकौरी थाना बौंडी निवासी मोहम्मद इरफान था। तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय का कहना है कि युवक ने अपना नाम, धर्म, जाति, पता फर्जी बताया था और उसके अलग नामों की तीन आइडी मिली।
जिस पर मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि विधायक के घर में 15 वर्ष पूर्व आग भी लगाने का प्रयास हो चुका है। मकान का अगला हिस्सा जल भी चुका था।