धू धू कर के जला संग्धित परिस्थिति में खड़ा ट्रक
नगीना : नगर के मुहल्ला लाल सराय पुलिस चौकी के बाहर खड़े एक ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई
नगीना : नगर के मुहल्ला लाल सराय पुलिस चौकी के बाहर खड़े एक ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई आग इतनी भयानक थी
जिसको बुझाने के लिए अग्निशमन की टीम को आना पड़ा सूचना मिलते ही फायर सर्विस की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुँच कर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक निकटवर्ती ग्राम मुजफ्फरनगर निवासी अफ़ज़ाल पुत्र लईक अहमद ने सम्भल से एक पुराना ट्रक खरीदा था।अफ़ज़ाल ने जिस व्यक्ति से वह ट्रक खरीदा था
उसने वह ट्रक फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस करा रखा था।एक स्टाम्प पर लिखा पढ़ी होने के बाद ट्रक अफ़ज़ाल के पास गया और
अफ़ज़ाल सम्भल वालो के ही नाम से ट्रक को चलवा रहा था।अफ़ज़ाल ने ट्रक की फाइनेंस की क़िस्ते भी सम्भल वालों को देकर ट्रक
के फ्री होने पर अपने नाम करने की सोच बना रखी थी।लेकिन सम्भल निवासी ट्रक विक्रेता ने फाइनेंसर की क़िस्त नहीं जमा की जिस पर फाइनेंसर ट्रक को खींच कर अपने साथ ले गये।
इसी बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद बढ़ गया जो पुलिस तक पहुँच गया।कुछ माह पूर्व पुलिस ने ट्रक को लाकर पुलिस चौकी के पास खड़ा कर दिया लेकिन दोनों पक्षों के मध्य विवाद न सुलझने के कारण ट्रक पुलिस चौकी के पास खड़ा रहा।ईदुल फितर के
दिन जब वहा मेला बच्चे झूला झूल रहे थे तभी वहा अचानक खड़े ट्रक में आग लग गई शनिवार को ट्रक में दिन में ही संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।देखते ही देखते आग ने वहा सैकड़ों लोग जमा हो गए
और ट्रक धू धू कर जलता रहा। फायर सर्विस की गाड़ी ने मौके पर पहुँच कर बड़ी मशक्कत के बाद पर आग पर काबू पाया।तब तक ट्रक काफी हद तक जल चुका था।