नजीबाबाद तहसील में इनरव्हील के तत्वधान सीमा कपूर की अध्यक्षता एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं संचालक रश्मि अग्रवाल के निर्देशन में तहसील में लगभग 150 बेकार बोतलों एवं पॉलिथीन से एक बेंच का निर्माण

तालिया की गड़गड़ाहट से इनरव्हील क्लब की प्रशंसा की गई।तहसीलदार प्रभा सिंह ने क्लब के इस नई नवेली एवं प्रदूषण पर प्रहार के कार्य के लिए इनर व्हील क्लब की प्रशंसा की कहा कि महिलाएं रचनात्मक होती हैं

नजीबाबाद तहसील में इनरव्हील के तत्वधान सीमा कपूर की अध्यक्षता एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं संचालक रश्मि अग्रवाल के निर्देशन में तहसील में लगभग 150 बेकार बोतलों एवं पॉलिथीन से एक बेंच का निर्माण

आज का मुद्दा तहसील प्रभारी : नसीम उस्मानी 

नजीबाबाद : नजीबाबाद तहसील में इनरव्हील के तत्वधान सीमा कपूर की अध्यक्षता एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं संचालक रश्मि अग्रवाल के निर्देशन में तहसील में लगभग 150 बेकार बोतलों एवं पॉलिथीन से एक बेंच का निर्माण कराया गया। जिसका एसडीएम तहसीलदार

एवं अन्य पदाधिकारी ने फिता काटकर बैंच का अनावरण किया। और तालिया की गड़गड़ाहट से इनरव्हील क्लब की प्रशंसा की गई।

तहसीलदार प्रभा सिंह ने क्लब के इस नई नवेली एवं प्रदूषण पर प्रहार के कार्य के लिए इनर व्हील क्लब की प्रशंसा की कहा कि महिलाएं रचनात्मक होती हैं वे चाहे तो देश हित में अपनी भागीदारी किसी भी रूप में निभा सकती हैं।


एसडीएम रम्या आर ने  कहा कि नजीबाबाद के इनरव्हील क्लब ने प्लास्टिक की बेकार बोतलों पन्नियो से एक बिकाऊ बेंच बनाकर उदाहरण प्रस्तुत किया है।अध्यक्ष सीमा कपूर व सचिव उमा रानी ने कहा कि इनरव्हील हमेशा समाज के हित में अग्रसर रहता आया है

और रहेगा यह सभी बोतले हमारी सदस्यों के द्वारा एक एकत्रित की गई है। प्रोजेक्ट चेयरमैन रश्मि अग्रवाल ने बताया कि इस बैंक मे बेकार प्लास्टिक का कचरा वे बोतले लगाई गई है ।इतना नहीं अगर प्रति एक व्यक्ति अपने घर के कचरे के प्रकार को समझ कर

उसका सही उपयोग करें तो बहुत हद तक पर्यावरण संतुलित हो सकता है।तहसील में उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों का मीठा करवाया गया क्योंकि जीरो वेस्ट से नजीबाबाद में बेंच बनवाना पहला कदम है।इस कार्य में रमा शुक्ला, रिक्की अग्रवाल ,नीरू

तागरा ,नीतू अग्रवाल, उमा मित्तल, गीतिका अग्रवाल ,सीमा भागी, पुष्पा पाठक,, उमा अग्रवाल, सपना अग्रवाल, का बोतल निर्माण में  पूरा सहयोग रहा।